RCB के तेज गेंदबाज ने शादी का झांसा देकर लड़की से बनाए शारीरिक संबंध... FIR दर्ज

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 11:17 AM

indian cricket ipl  royal challengers bangalore rcb player yash dayal

भारतीय क्रिकेट और आईपीएल की दुनिया से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण, भावनात्मक धोखाधड़ी और शारीरिक हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत पर...

नेशनल डेस्क:  भारतीय क्रिकेट और आईपीएल की दुनिया से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण, भावनात्मक धोखाधड़ी और शारीरिक हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इंदिरापुरम की रहने वाली एक युवती ने FIR में कहा कि क्रिकेटर यश दयाल ने शादी का ढोंग रचा और उसे अपने परिवार से मिलवाया, लेकिन सच में उन्होंने रिश्ते का इस्तेमाल सिर्फ शारीरिक और मानसिक इस्तेमाल करने के लिए किया।  क्रिकेटर ने लगातार शादी का  वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं यश दयाल ने युवती को अपने घर और परिवार से मिलवाकर उसे भरोसा दिलाया कि वह अपनी बहू बनेगी। इसके पीछे असली मकसद केवल शारीरिक और भावनात्मक शोषण था, जो युवती ने एफआईआर में खुलकर बताया। जब उसने दुष्ट रिश्ते और उनकी अन्य लड़कियों के बारे में सवाल उठाए, तब क्रिकेटर ने शारीरिक हिंसा की और बाद में माफी मांगकर उसे बहलाया।

आत्महत्या की भी कोशिश
इस लंबे अर्से में युवती का आत्मविश्वास टूट गया, वह मानसिक रूप से कमजोर हो गई थी। दोषी क्रिकेटर पर उसकी आर्थिक निर्भरता बढ़ती गई, जिससे डिप्रेशन में चली गई। एफआईआर में खुदकुशी की बात भी आई, जिससे पता चलता है कि युवती भीषण मानसिक पीड़ा झेल रही थी।

 परिवार ने भी किया धोखा, एक से अधिक रिश्तों की पोल खुली
युवती ने आरोप लगाया कि दयाल के परिवार ने भी धोखा दिया, उन्हें बहू बनाए रखने का नाटक किया। बाद में पता चला कि वह कई लड़कियों के साथ भी ऐसे ही संबंध रखता था, जिससे युवती टूट गई। FIR में युवती ने दयाल की आवाज़ सुने जाने की मांग की है। उसने कहा है कि उसके पास पूरा सबूत और रिकॉर्ड मौजूद है, जिसे वह अदालत में पेश करने को तैयार है। उसका मानना है कि यदि सिस्टम सच्चाई के साथ खड़ा रहेगा, तो यह हर चुप रहने वाली लड़की को ताक़त देगा।

 यश दयाल को अभी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें युवती के हावभाव, सबूत और दायरे की समीक्षा हो रही है। जाँच में यदि पर्याप्त प्रमाण मिले, तो कानूनी कार्रवाई होगी।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!