Edited By Mansa Devi,Updated: 21 Jan, 2026 03:39 PM

ट्रेन से सफर करने वाले हर व्यक्ति के लिए मोबाइल फोन आज अनिवार्य बन चुका है। लेकिन कई बार सफर के दौरान मोबाइल चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है। ऐसे में जरूरी डेटा जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और बैंकिंग ऐप्स सुरक्षित रखना सबसे अहम हो जाता है।
नेशनल डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले हर व्यक्ति के लिए मोबाइल फोन आज अनिवार्य बन चुका है। लेकिन कई बार सफर के दौरान मोबाइल चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है। ऐसे में जरूरी डेटा जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और बैंकिंग ऐप्स सुरक्षित रखना सबसे अहम हो जाता है। अगर आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप तुरंत कुछ आसान कदम उठा सकते हैं।
सबसे पहले क्या करें
ट्रेन में फोन छूट जाना या चोरी हो जाना आम समस्या है। ऐसे समय में सबसे जरूरी कदम है अपने डेटा की सुरक्षा करना। फोन आज केवल कॉलिंग का साधन नहीं रह गया है, बल्कि इसमें बैंकिंग ऐप्स, पर्सनल फोटो और डॉक्यूमेंट्स जैसी संवेदनशील जानकारी होती है।
मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले अपना नंबर ब्लॉक करवाएं। इसके बाद Sanchar Saathi ऐप या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से फोन का IMEI नंबर ब्लॉक करें। IMEI ब्लॉक होने पर फोन में किसी भी नेटवर्क की सिम काम नहीं करेगी, यानी फोन पूरी तरह बेकार हो जाएगा। इससे फोन में मौजूद बैंकिंग ऐप्स और अन्य संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहती है। अगर आपका फोन बाद में मिल जाता है, तो Sanchar Saathi के माध्यम से इसे अन-ब्लॉक भी किया जा सकता है।
फोन को रिमोटली फॉर्मेट करें
यदि फोन चोरी होने के बाद भी नहीं मिलता, तो अंतिम उपाय के तौर पर उसे रिमोटली फॉर्मेट किया जा सकता है।
Android फोन: Google Find My Device का इस्तेमाल करें। अपने Google अकाउंट से लॉग-इन करने के बाद Erase Device ऑप्शन चुनें।
iPhone: iCloud का इस्तेमाल करें। अपने iCloud अकाउंट से लॉग-इन करने के बाद फोन को रिमोटली फॉर्मेट कर सारा डेटा डिलीट किया जा सकता है।
इन उपायों से चोरी या खोए हुए फोन के डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है और किसी गलत व्यक्ति के हाथ लगने से रोका जा सकता है।