Railway News: रेलवे ने पक्का किया कन्फर्म टिकट का इंतजाम, वेटिंग की चिंता खत्म!

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 12:49 PM

indian railways odisha puri bihar special special train  puri station

त्योहारों के सीज़न में यूपी और बिहार जैसे प्रमुख राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों की मांग काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपको अभी तक कन्फर्म टिकट नहीं मिला है तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि भारतीय रेलवे ने इस त्योहार के मौसम में यात्रियों की...

नेशनल डेस्क:  त्योहारों के सीज़न में यूपी और बिहार जैसे प्रमुख राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों की मांग काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपको अभी तक Confirm Ticket नहीं मिला है तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि भारतीय रेलवे ने इस त्योहार के मौसम में यात्रियों की सहूलियत के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन विशेष ट्रेनों के जरिये लाखों लोग आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। खासकर दो महत्वपूर्ण रूट्स पर चल रही स्पेशल ट्रेनों की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

पुरी से पटना तक स्पेशल ट्रेन सेवा
भारतीय रेलवे ने ओडिशा के पुरी से बिहार की राजधानी पटना के बीच एक खास स्पेशल ट्रेन चलाई है। ट्रेन नंबर 03229 हर शुक्रवार दोपहर 2:55 बजे पुरी स्टेशन से रवाना होती है और अगले दिन सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचती है। यह ट्रेन करीब 1020 किलोमीटर की दूरी लगभग 20 घंटे में पूरी करती है। यात्रा के दौरान यह खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भदरक, बालेश्वर, खड़गपुर, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, झाझा, मोकामा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव करती है। यह सेवा न केवल बिहार बल्कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के यात्रियों के लिए भी राहत लेकर आई है, जो त्योहारों पर अपने परिवार से मिलने के लिए यात्रा कर रहे हैं।

झाझा-दानापुर के बीच अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन
साथ ही, बिहार के अंदर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने झाझा से दानापुर के बीच भी एक अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन चलायी है। ट्रेन नंबर 03209 रोजाना सुबह 4 बजे झाझा से रवाना होकर करीब 4 घंटे 40 मिनट में सुबह 8:40 बजे दानापुर पहुंच जाती है। यह ट्रेन 187 किलोमीटर की दूरी तय करती है और रास्ते में जमुई, किऊल, लक्खीसराय, डुमरी, मोकामा, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना से होकर गुजरती है। यह ट्रेन खास तौर पर बिहार के अंदर यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक है, जो इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी के लिए जरूरी है।

भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी, रूट और स्टॉपेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप ताज़ा अपडेट और ट्रेन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार, त्योहारों की भीड़ के बावजूद भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए हैं, ताकि हर कोई अपने घर और परिवार के साथ खुशी के पलों को आसानी से बिता सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!