iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple का ऑनलाइन स्टोर अचानक हुआ बंद, जानें वजह

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 10:24 PM

iphone 17 launch apple store down iphone 17 air tech news apple launch 2025

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से चंद घंटे पहले ही Apple ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। कंपनी ने अचानक अपना ऑनलाइन स्टोर बंद कर दिया, जिससे फैंस और टेक एक्सपर्ट्स के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। क्या ये कोई तकनीकी गड़बड़ी है...

गैजेट डेस्क:  iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से चंद घंटे पहले ही Apple ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। कंपनी ने अचानक अपना ऑनलाइन स्टोर बंद कर दिया, जिससे फैंस और टेक एक्सपर्ट्स के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। क्या ये कोई तकनीकी गड़बड़ी है या फिर Apple कुछ बेहद खास लॉन्च करने वाला है? आइए जानते हैं इसके पीछे की असली वजह और iPhone 17 सीरीज से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी अपडेट्स। दरअसल, Apple का ऑनलाइन स्टोर अचानक ऑफलाइन हो गया, और यूज़र्स को केवल एक सिंपल सा मैसेज मिला – "हम जल्द लौटेंगे"। 

हर बार की तरह... Apple फिर से अपने पुराने ट्रिक में माहिर!
Apple की ये रणनीति नई नहीं है। जब भी कंपनी कोई नया प्रोडक्ट पेश करने वाली होती है, तो वो अपनी वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर देती है। ये स्टेप, दरअसल, बैकग्राउंड में चल रही बड़ी तैयारी का इशारा होता है – जैसे कि नए प्रोडक्ट्स की एंट्री और पुराने डिवाइसेज़ की विदाई।

कौन-कौन से iPhones हो सकते हैं गायब?
इस बार जैसे ही iPhone 17 लाइनअप लॉन्च होगी, iPhone 16 Pro और Pro Max को अलविदा कहा जा सकता है। यह Apple का आम चलन रहा है कि जैसे ही नए Pro मॉडल आते हैं, पुराने Pro मॉडल्स को स्टोर से हटा दिया जाता है। इसके अलावा, iPhone 14 और 14 Plus की भी छुट्टी हो सकती है। पिछले साल iPhone 15 के आने के बाद iPhone 13 और 13 Mini को भी चुपचाप वेबसाइट से हटाया गया था।

iPhone 17 Air: सबसे पतला iPhone?
सबसे ज़्यादा चर्चा में इस बार जो डिवाइस है, वो है iPhone 17 Air – एक ऐसा मॉडल जो thickness के मामले में अब तक के सभी iPhones को पीछे छोड़ देगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है, जो इसे अब तक का सबसे स्लिम iPhone बना देगी।

क्या पतला मतलब कमज़ोर?
इसका पतलापन जहां एक ओर डिज़ाइन को बेहद प्रीमियम बनाएगा, वहीं इसके बैटरी और कैमरा पर असर पड़ सकता है। संभावना है कि इसमें सिंगल रियर कैमरा और हल्की बैटरी मिले – लेकिन Apple इसे बैलेंस करने के लिए कुछ नया ज़रूर करेगा।

 iPhone 17 Pro और Pro Max: पूरी तरह से बदला हुआ डिज़ाइन!
इस साल Pro मॉडल्स में आपको देखने को मिल सकता है:
नई कैमरा यूनिट, जो पूरे बैक पैनल में फैली होगी
टाइटेनियम की जगह एल्यूमिनियम फ्रेम, जो फोन को हल्का और थर्मली ज्यादा एफिशिएंट बनाएगा
अब Pro मॉडल्स पहले से भी ज्यादा प्रोफेशनल लुक और परफॉर्मेंस देंगे
120Hz ProMotion डिस्प्ले अब हर किसी के लिए!

अब तक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन सिर्फ Pro मॉडल्स में दी जाती थी, लेकिन iPhone 17 का रेगुलर वर्ज़न भी अब ProMotion डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यानी कि अब हर iPhone यूज़र को मिलेगा ज्यादा स्मूद और रिच यूआई एक्सपीरियंस।

पुराने iPhones पर मिल सकते हैं तगड़े ऑफर्स
iPhone 17 की एंट्री के साथ ही पुराने मॉडल्स जैसे iPhone 15, 14 वगैरह पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है। ये समय हो सकता है बेस्ट डील पकड़ने का – अगर आप नए iPhone की जगह पिछले जेनरेशन का अपग्रेड लेना चाहें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!