Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Jun, 2025 10:59 AM

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह मुकाबला जितना शानदार था उतना ही रोमांच से भरपूर भी।
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह मुकाबला जितना शानदार था उतना ही रोमांच से भरपूर भी। पंजाब किंग्स को महज़ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा और यह हार तब आई जब एक समय पर पंजाब की टीम मैच पर पूरी तरह से काबिज़ नजर आ रही थी। फाइनल में RCB की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। टॉप ऑर्डर ने ठोस शुरुआत की और मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाते हुए टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट जरूर निकाले लेकिन RCB के बल्लेबाजों ने रन गति को रोके बिना स्कोर खड़ा कर दिया।
पंजाब किंग्स की शानदार शुरुआत
191 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद सधी हुई रही। ओपनिंग जोड़ी ने 43 रनों की साझेदारी की और टीम अच्छे रन रेट से आगे बढ़ रही थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जोश इंगलिस ने आते ही तूफानी अंदाज में रन बनाना शुरू किया और ऐसा लगने लगा कि पंजाब यह मुकाबला आसानी से जीत लेगी। मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया जब पंजाब किंग्स 72 के स्कोर पर जोश इंगलिस का विकेट गंवा बैठी। इंगलिस 39 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अगली ही घड़ी में 79 रन पर कप्तान श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए। इन दो झटकों से पंजाब की बल्लेबाजी गड़बड़ा गई और टीम पर दबाव साफ नजर आने लगा। RCB के गेंदबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और लगातार कसी हुई गेंदबाजी के दम पर पंजाब को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
शशांक सिंह की संघर्षपूर्ण पारी
मिडल ऑर्डर में शशांक सिंह ने टीम को अंत तक उम्मीदों में बनाए रखा। उन्होंने 61 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका। आखिरी ओवर्स में पंजाब को 6 रनों की जरूरत थी लेकिन RCB के गेंदबाजों की शानदार डेथ ओवर गेंदबाजी के चलते वो यह अंतर नहीं पाट सके।
क्रुणाल पांड्या बने जीत के हीरो
इस खिताबी मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने साबित किया कि अनुभव किसी भी बड़े मैच में कितना काम आता है। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए – जोश इंगलिस और प्रभसिमरन सिंह। उनकी सटीक गेंदबाजी ने RCB की जीत की नींव रखी। इसके साथ ही क्रुणाल पांड्या के नाम अब आईपीएल की चार ट्रॉफियां हो चुकी हैं जो उन्हें इस टूर्नामेंट के सबसे सफल ऑलराउंडरों में शुमार करती है।