Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Jan, 2026 06:36 PM

ईरान में अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि इस फैसले की वजह से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों की यात्रा योजनाओं में...
नेशनल डेस्क: ईरान में अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि इस फैसले की वजह से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों की यात्रा योजनाओं में बदलाव हो सकता है।
इंडिगो के मुताबिक, ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद किया जाना कंपनी के नियंत्रण से बाहर की स्थिति है। एयरलाइन ने साफ किया है कि उसकी टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उड़ानों पर पड़ने वाले असर का आकलन किया जा रहा है।
कंपनी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर सपोर्ट के संपर्क में रहें। इंडिगो ने यह भी कहा कि इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के कारण यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए उसे खेद है।
इंडिगो ने अपने बयान में कहा, “यह एक ऐसा घटनाक्रम है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है। हमें खेद है कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं में बाधा आ सकती है।” ईरान में बदलते हालात के बीच एयरस्पेस बंद होने का असर अब वैश्विक विमानन सेवाओं पर भी दिखने लगा है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।