अगर आप भी वैष्णो देवी का बना रहे हैं प्लान, IRCTC का ये टूर पैकेज रहेगा परफेक्ट

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 09:49 PM

is irctc s vaishno devi package right for you

सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के लिए बेहद शानदार माना जाता है। सुहावने मौसम में ट्रैवल का मज़ा दोगुना हो जाता है, लेकिन कई लोग खर्च, होटल बुकिंग और यात्रा की प्लानिंग को लेकर इतनी टेंशन में रहते हैं कि उनका टूर हर बार टल जाता है। ऐसे में आईआरसीटीसी...

नेशनल डेस्क: सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के लिए बेहद शानदार माना जाता है। सुहावने मौसम में ट्रैवल का मज़ा दोगुना हो जाता है, लेकिन कई लोग खर्च, होटल बुकिंग और यात्रा की प्लानिंग को लेकर इतनी टेंशन में रहते हैं कि उनका टूर हर बार टल जाता है। ऐसे में आईआरसीटीसी के टूर पैकेज एक परेशानी-मुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं।

अगर आप इस मौसम में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं, तो आईआरसीटीसी का विशेष पैकेज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह पैकेज आपके रहने, खाने और यात्रा- all-in-one सुविधा के साथ आता है।

मां वैष्णो देवी यात्रा- क्या है पैकेज की खासियत?

आईआरसीटीसी का पैकेज MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) (NDR01) यात्रियों को 3 रात और 4 दिन की यात्रा का मौका देता है। इसमें वैष्णो देवी के दर्शन के अलावा कटरा और आसपास के दर्शनीय स्थलों की सैर भी शामिल है। यह पैकेज रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध है। यात्रा 3AC या 2AC कोच में होगी, जिसमें 2 रातें ट्रेन में और 1 रात कटरा के होटल में ठहरने की व्यवस्था है।

PunjabKesari

किराया और ट्रैवल प्लान- कितना खर्च आएगा?

3AC में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति किराया 6,990 रुपये है, जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 8,100 रुपये प्रति व्यक्ति लगते हैं। ट्रेन दिल्ली से रात 8:40 बजे चलेगी और अगली सुबह जम्मू पहुंचेगी, जहां से नॉन-एसी कार द्वारा कटरा ले जाया जाएगा। रास्ते में सरस्वती धाम से यात्रा पर्ची ली जाएगी। होटल पहुंचकर नाश्ता और फिर बाणगंगा ड्रॉप की सुविधा मिलेगी। दर्शन कर रात में होटल वापसी तय है।

अगले दिन दोपहर 12 बजे चेक-आउट के बाद लंच और फिर जम्मू के रास्ते कंड-कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन की सैर कराई जाएगी। शाम 6:30 बजे जम्मू स्टेशन और रात 9:25 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन। अगले दिन सुबह 5:55 बजे नई दिल्ली पहुंचना पैकेज का हिस्सा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!