क्या फिदायीन हमला है दिल्ली ब्लास्ट? पुलवामा तक पहुंची जांच, कार मालिक हिरासत में, UAPA के तहत मुकदमा दर्ज

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 06:02 AM

is the delhi blast a suicide attack

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है।

नेशनल डेस्कः दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर एक हुंडई I20 कार में हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ जलकर खाक हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। घटना में 13 मौतें और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

UAPA के तहत मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए कोतवाली थाने में यूएपीए की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम, और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अन्य गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। यह संकेत देता है कि जांच एजेंसियां इस धमाके को संभावित आतंकी षड्यंत्र या फिदायीन हमले की दिशा में भी परख रही हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सभी एंगल से जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच और बम-निरोधक टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रमुख से बात कर हर संभावित एंगल की गहन जांच का आदेश दिया है। प्रारंभिक विश्लेषण में पाया गया कि कार कुछ सेकंड पहले लाल बत्ती पर रुकी थी और उसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ।

कार मालिक हिरासत में; कार कई हाथों से गुजरती हुई पुलवामा तक पहुंची

पुलिस ने i20 कार के रजिस्टर्ड मालिक मोहम्मद सलमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सलमान के अनुसार, उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नाम के शख्स को कार बेची थी। देवेंद्र ने इसे अंबाला में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। जांच में सामने आया कि कार इसके बाद कश्मीर के पुलवामा तक पहुंच गई, जहां इसे तारिक नामक व्यक्ति ने खरीदा। पुलिस अब सभी मध्यस्थों, बिचौलियों और अंतिम उपयोगकर्ताओं को चिन्हित कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि धमाके के समय कार किसके कब्जे में थी और इसमें विस्फोटक कैसे रखे गए।

क्या यह फिदायीन हमला है?

जांच एजेंसियां यह पता करने में जुटी हैं कि क्या कार में रिमोट-एक्टिवेटेड IED, टाइमर-आधारित विस्फोटक या सुसाइड मिशन (फिदायीन अटैक) का हिस्सा मौजूद था। फिलहाल अधिकारियों ने कहा है कि अभी आतंकी हमले की पुष्टि नहीं, लेकिन संभावना नकारा भी नहीं जा सकती।

दिल्ली में हाई अलर्ट

धमाके के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है—

  • सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग और वाहनों की गहन जांच

  • मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बाजार और सरकारी इमारतों पर अतिरिक्त सुरक्षा

  • NCR के अलावा यूपी, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी

धमाके के तुरंत बाद जलती कारों से उठती लपटों ने पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया था।

सीसीटीवी और डिजिटल सबूत खंगाले जा रहे

दिल्ली पुलिस पूरे मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि कार के अंतिम 2–4 घंटे की मूवमेंट पता चल सके। मोबाइल डंप डेटा, आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों, और संदिग्ध नंबरों की लोकेशन हिस्ट्री निकाली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से घटना से पहले किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी देने को कहा गया है। कार का चेसिस नंबर, इंजन नंबर, CNG किट, ईसीयू, और धातु के अवशेष FSL भेजे गए हैं।

जांच पुलवामा लिंक तक क्यों पहुंची

क्योंकि कार का अंतिम ट्रांसफर कश्मीर के पुलवामा तक पाया गया है, इसलिए जांच एजेंसी यह भी देख रही है कि क्या कार किसी बड़े मॉड्यूल का हिस्सा थी, क्या इसे दिल्ली तक लाने में किसी संगठित नेटवर्क की भूमिका थी और क्या हाल के दिनों में फरीदाबाद में बरामद भारी विस्फोटक सामग्री से इसका कोई अप्रत्यक्ष संबंध जुड़ता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!