Edited By ,Updated: 30 Jan, 2016 11:42 PM

बिहार के एक कॉलेज में पढऩे वाले छात्र को कथित तौर पर पाकिस्तान से फोन कॉल आई, जिसमें उससे आईएसआई में शामिल होने के लिए कहा गया।
नई दिल्ली: बिहार के एक कॉलेज में पढऩे वाले छात्र को कथित तौर पर पाकिस्तान से फोन कॉल आई, जिसमें उससे आईएसआई में शामिल होने के लिए कहा गया।
रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश कुमार नाम के एक शख्स ने कैमूर जिले के भावुआ पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत की। जिसमें उसने पाकिस्तान से मोबाइल फोन पर कॉल आने की बात स्वीकार की है। जिसमें उससे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी में शामिल होने के लिए कहा गया। पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने इस बारे में जानकारी दी है।
कॉल रिसीव करने वाला मुकेश 12वीं कक्षा में पढ़ता है और पार्ट टाइम एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करता है। कैमूर एसपी ने बताया कि उन्होंने राज्य के पटना स्थित पुलिस मुख्यालय को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। जिससे खुफिया और दूसरी एजेंसीस इसकी जांच कर सकें।