DJ पर नाचने को लेकर जमकर हुई मारपीट...3 युवकों की मौत, आधा दर्जन घायल

Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Sep, 2024 11:45 AM

ispute over dancing on dj death of three youths

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो गुटों के बीच डीजे पर नाचने को लेकर हुए आपसी विवाद में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लड़के घायल हो गए। मारपीट में जिसके हाथ में जो लगा वह उससे ही एक दुसरे को पीटने लगा, जिसकी गवाही घटना स्थल पर पड़े लकड़ी, डंडे,...

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो गुटों के बीच डीजे पर नाचने को लेकर हुए आपसी विवाद में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लड़के घायल हो गए। मारपीट में जिसके हाथ में जो लगा वह उससे ही एक दुसरे को पीटने लगा, जिसकी गवाही घटना स्थल पर पड़े लकड़ी, डंडे, पत्थर, टूटी हुई कुर्सिया दे रही हैं कि दो गुटों में किस कदर मारपीट हुई है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त बल लगाकर ग्राम नन्दनी को छावनी में तब्दील कर दिया। ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस के समय पर न पहुंचने के लिए आक्रोश भी जताया।

'अगर तुझमें दम है तो.....'
डीजे पर नाचने को लेकर शुक्रवार को हुए विवाद मे यादव मोहल्ला और शीलता पारा के युवाओं में जमकर मारपीट भी हुई थी। दूसरे दिन शनिवार को सुबह नंदनी गांव के बुजुर्गों ने बैठक कर दोनों गुटों को विवाद ख़त्म करने के लिए कहा। लेकिन गांव वालों की बात को दरकिनार कर शनिवार शाम लगभग आठ बजे यादव मोहल्ले के वासु यादव ने शीतला पारा के आकाश पटेल को फोन किया, अगर तुझमें दम है तो कि शीतला मंदिर के पास आ जाना। धमकी सुनकर आकाश वहां पहुंच गया। यहां पर आकाश के पहुंचते ही यादव मोहल्ले के लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी और आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथ करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव भी आकाश को मारने लगे।

यादव पारा के बदमाशों द्वारा आकाश को मारते हुए देख के आकाश के साथ गांव के अन्य 8 से 10 लड़के और आ गए और मिलकर धन्नु, करन, वासु, और राजेश यादव को लाठी-डंडे, हाथ मुक्के आदि से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके चोट से करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते वक्त मौत हो गई।

वहीं, गंभीर रूप से घायल आकाश पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट के आरोपी धन्नु यादव को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखकर देर रात घटना स्थल पर एसपी जितेंद्र शुक्ला स्वयं पहुंचे नंदनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने गांव के लोगों से पूछताछ की वहीं इस घटना में शामिल 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शवों के पंचनामे के बाद अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला की मर्च्युरी में रखवा दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!