Edited By Pardeep,Updated: 22 Jul, 2024 11:01 PM

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओमान के उनके समकक्ष बद्र अलबुसैदी ने सोमवार को फोन पर बातचीत कर पिछले सप्ताह मस्कट में हुई गोलीबारी की घटना पर चर्चा की, जिसमें एक भारतीय समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।
नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओमान के उनके समकक्ष बद्र अलबुसैदी ने सोमवार को फोन पर बातचीत कर पिछले सप्ताह मस्कट में हुई गोलीबारी की घटना पर चर्चा की, जिसमें एक भारतीय समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। अलबुसैदी ने जयशंकर को फोन किया था।
जयशंकर ने ‘एक्स' पर लिखा, “ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल बुसैदी से फोन पर बात हुई। मस्कट गोलीबारी की घटना पर चर्चा की, जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं।”
पिछले सोमवार को ओमान की राजधानी मस्कट में एक शिया मस्जिद के निकट गोलीबारी हुई थी। मस्कट में भारतीय दूतावास ने बुधवार को घटना में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान बाशा जान अली हुसैन के रूप में की। हमले में तीन भारतीय भी घायल हुए थे। दूतावास ने कहा कि वह गोलीबारी की घटना के बाद वहां रहने वाले भारतीय समुदाय की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।