Edited By Rahul Singh,Updated: 10 May, 2025 09:18 PM

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर हैरान हो गए हैं। दरअसल, 7 मई से चल रहे तनाव के बाद शनिवार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत दिखाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया।
नैशनल डैस्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर हैरान हो गए हैं। दरअसल, 7 मई से चल रहे तनाव के बाद शनिवार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत दिखाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया।
उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पाकिस्तान की हरकतों पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!!!
बता दें कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम होने की पुष्टि हुई थी। इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। हालांकि, जैसे ही अंधेरा हुआ तो पाकिस्तान ने फिर से अपनी औकात दिखा दी और सीजफायर उलंग्घन तोड़ा।