JP नड्डा ने विपक्षी बैठक पर कसा तंज, बोले- विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और नीयत

Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jul, 2023 06:16 PM

jp nadda taunted the opposition meeting

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना।

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न नेता है, न नीति और नीयत है तथा न ही निर्णय लेने की ताकत है। नड्डा ने कहा विपक्षी बैठकों का 2024 के चुनावों पर कोई असर नही पडेगा, इस बार भी पीएम मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे।

इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि संसद में सभी विपक्षी दलों पर अकेले भारी पड़ने की बात करने के बाद अब प्रधानमंत्री को 30 छोटे-छोटे दलों को गिनने की जरूरत क्यों पड़ गई।

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है। खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी जी ने संसद में कहा था कि “एक अकेला” ही सभी विपक्षी पार्टियों पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी? वह इन छोटे-छोटे दलों को क्यों गिन रहे हैं।" कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमारा जो गठबंधन है, वह तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है।

Related Story

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!