खत्म हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक! के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन का ECI और SIR पर फूटा गुस्सा, बोले- वोट चोरी हुई

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 01:21 PM

k c venugopal and ajay maken expressed their anger at the eci and sir

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक अब समाप्त हो गई है। बैठक खत्म होते ही पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बाहर निकले, जिसके बाद संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और...

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक अब समाप्त हो गई है। बैठक खत्म होते ही पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बाहर निकले। इसके बाद संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मीडिया से बात की।

चुनाव आयोग और SIR पर लगाए गंभीर आरोप

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने बिहार चुनाव परिणामों को लेकर ECI और SIR पर गंभीर सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेताओं ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि चुनाव में "वोट चोरी की जा रही है और मतगणना के कई स्तरों पर बड़ी गड़बड़ियाँ हुई हैं। यह बयान हार के कारणों पर मंथन करने के तुरंत बाद आया है, जो बिहार के नतीजों पर कांग्रेस के गहरे असंतोष को दर्शाता है।

अब पूरे वोटिंग डेटा की होगी डिटेल जाँच

के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन ने घोषणा की कि पार्टी अब बिहार चुनाव के पूरे वोटिंग डेटा की विस्तृत और गहराई से समीक्षा करेगी। नेताओं ने कहा कि डेटा की समीक्षा पूरी होने के बाद, पार्टी मीडिया को बताएगी कि बिहार में कांग्रेस की करारी हार के पीछे असली कारण क्या रहे और क्या वाकई ये हार 'वोट चोरी' का परिणाम थी। यह कदम कांग्रेस की तरफ से चुनाव नतीजों को लेकर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन माना जा रहा है।

 


 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!