बोम्मई ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात , प्रधानमंत्री से शाम को होगी चर्चा

Edited By Updated: 30 Jul, 2021 01:39 PM

karnataka cm basavaraj bommai pm narendra modi meeting

कर्नाटक की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पहली बार दिल्ली दौरे पर आ रहे  हैं। इस दौरान वह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि बोम्मई ने...

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद बोम्मई का राष्ट्रीय राजधानी का यह पहला दौरा है। बोम्मई की प्रधानमंत्री से शाम चार बजे मुलाकात होगी। इससे पहले वह गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।

PunjabKesari
 रक्षा मंत्री ने दी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं 
इन बैठकों में कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात से पहले बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मिलने और उनका आर्शीवाद लेने आए हैं। बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया कि आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस बोम्मई से मुलाकात की। उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।’’

PunjabKesari

 मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर होगी चर्चा
बोम्मई से जब पूछा गया कि क्या वह केंद्रीय नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में बात करेंगे तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता दल (भाजपा) एक राष्ट्रीय दल है और उम्मीदें करना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात में वह राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर निर्देश लेंगे। बोम्मई ने कहा कि हमारी पार्टी में उम्मीदें पूरी करने की ताकत है। नड्डा जी के साथ बैठक में देखते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में हमें क्या निर्देश मिलता है।’’

PunjabKesari

कैबिनेट विस्तार से पहले गरमाई राजनीति
पूर्ववर्ती बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोम्मई मंगलवार को भाजपा विधायक दल के नए नेता चुने गए थे और उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को राज्य में कहा था कि वह आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। बोम्मई ने कहा था कि जब मैं केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली जाऊंगा, तब मैं राज्य से संबंधित लंबित परियोजनाओं और मुद्दों के बारे में कर्नाटक के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करने का प्रयास करूंगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने यहां जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की और कावेरी नदी पर मेकेदातु सिंचाई परियोजना के बारे में चर्चा की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!