छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल, खरगे आज रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन' को करेंगे संबोधित

Edited By Updated: 04 Oct, 2023 12:50 AM

kharge will address  bharosa sammelan  in raigarh today

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में चार अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ‘भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम...

रायपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में चार अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ‘भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम आयोजित होगा। 
PunjabKesari
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्य के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को नौ करोड़ आठ लाख 35 हजार रूपए का सामान और सहायता राशि वितरित की जाएगी। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि ‘भरोसे के सम्मेलन' में राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 539 स्व-सहायता समूहों को 80 लाख 45 हजार रूपए की चक्रीय निधि और 1189 समूहों को सात करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की सामुदायिक निवेश निधि प्रदान की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपए मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के तहत किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत तीन लाख 79 हजार रुपए की लागत से 13 हितग्राहियों को नलकूप खनन और अनुदान तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत पम्प सेट का वितरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। 

राज्य में चुनाव के करीब आने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले खरगे ने 28 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ‘भरोसे के सम्मेलन' में सभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बस्तर जिले का दौरा किया और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!