Kia ने भारत में अपनी इस गाड़ी की 1380 यूनिट्स को किया रिकॉल, सामने आई ये खराबी

Edited By Updated: 21 Feb, 2025 11:11 AM

kia ev6 recalled again over 1300 units affected in india

Kia India ने इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV6 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें नए फीचर्स और अपडेट्स दिए गए थे। हालांकि, इसका डिजाइन उतना इम्प्रेसिव नहीं रहा। 17 जनवरी 2025 से कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन के...

ऑटो डेस्क. Kia India ने इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV6 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें नए फीचर्स और अपडेट्स दिए गए थे। हालांकि, इसका डिजाइन उतना इम्प्रेसिव नहीं रहा। 17 जनवरी 2025 से कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kia EV6 को रिकॉल किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या खराबी आई है और कितनी यूनिट्स को वापस मंगवाया गया है...

PunjabKesari

Kia EV6 में क्या आई खराबी 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Kia EV6 को रिकॉल करने का कारण इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) में गड़बड़ी है। यह गड़बड़ी सॉफ्टवेयर से जुड़ी हुई है, जिसे अपडेट किया जाएगा। इसके कारण, कंपनी ने कुल 1380 यूनिट्स को रिकॉल किया है। ये यूनिट्स 3 मार्च 2022 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच बनाई गई थीं। हालांकि, यह रिकॉल फेसलिफ्ट मॉडल के लिए नहीं, बल्कि पुराने मॉडल के लिए किया जा रहा है।

PunjabKesari

कंपनी की ओर से जानकारी

Kia ने इस रिकॉल के बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को भी जानकारी दी है। इसके बाद कंपनी अपने ग्राहकों से ई-मेल, मैसेज और फोन के जरिए संपर्क कर रही है। जिन ग्राहकों को रिकॉल किया गया है। वे अपनी गाड़ी को नजदीकी सर्विस सेंटर पर लेकर जा सकते हैं, ताकि उनका सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा सके और अगर कोई और खराबी हो तो उसे भी ठीक किया जा सके।

PunjabKesari

कोई चार्ज नहीं लगेगा

अक्सर जब किसी गाड़ी को रिकॉल किया जाता है, तो उसे ठीक करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता। ऐसे में Kia EV6 के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनी मुफ्त में गाड़ी की मरम्मत और सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी। इसके बाद कंपनी ग्राहकों से संपर्क करेगी। हाल ही में Kia ने अपनी नई एसयूवी Kia Syros को भी बाजार में पेश किया है। हालांकि, इस एसयूवी के फीचर्स और स्पेस की बात करें तो यह ठीक है, लेकिन इसके डिजाइन ने काफी निराश किया है। इसे Kia की सबसे खराब डिजाइन वाली एसयूवी भी कहा जा सकता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!