Railway Safety Symbols: जानें ट्रेन के आखिरी कोच पर लिखे 'X' का क्या है मतलब, 99% लोगों को नहीं मालूम वजह

Edited By Updated: 22 Oct, 2025 03:45 PM

know the meaning of x written on the last coach of the train 99 people do

भारतीय रेलवे देश में सबसे बड़े और भरोसेमंद परिवहन साधनों में से एक है। यह सिर्फ यात्रियों को ही नहीं, बल्कि खनिज, कच्चा माल और अन्य सामानों को भी देशभर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। रेल यात्रा करते समय आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के आखिरी...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे देश में सबसे बड़े और भरोसेमंद परिवहन साधनों में से एक है। यह सिर्फ यात्रियों को ही नहीं, बल्कि खनिज, कच्चा माल और अन्य सामानों को भी देशभर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। रेल यात्रा करते समय आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर मोटे अक्षर ‘X’ का निशान बना होता है। क्या आप जानते हैं इसका महत्व।

‘X’ निशान का मकसद
रेलवे के सुरक्षा और संचालन के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ‘X’ लगाने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ट्रेन का हर डिब्बा स्टेशन से सुरक्षित रूप से गुजर चुका है। इसे देखकर रेलवे कर्मचारी यह जान पाते हैं कि कोई डिब्बा पीछे छूट तो नहीं गया।

कम दृश्यता में मददगार
सर्दियों में कोहरा, रात या बारिश के समय दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे में ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ‘X’ का निशान रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए संकेत का काम करता है। दूर से दिखाई देने वाले रंगों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि धुंध, कोहरा या कम रोशनी में भी यह आसानी से नजर आए।

सुरक्षा और निगरानी का प्रतीक
‘X’ निशान रेलवे की सुरक्षा प्रणाली का एक हिस्सा है। यह न केवल स्टेशनों पर ट्रेन की निगरानी में मदद करता है, बल्कि दुर्घटना या ट्रेन के किसी डिब्बे के पीछे छूट जाने की स्थिति में भी चेतावनी का काम करता है। भारतीय रेलवे की यह सरल लेकिन प्रभावी तकनीक यात्रियों और माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए जब अगली बार आप ट्रेन यात्रा करें और आखिरी डिब्बे पर ‘X’ देखें, तो जान लें कि यह सिर्फ प्रतीक नहीं, बल्कि सुरक्षा की एक अनिवार्य निशानी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!