LIC ने रचा इतिहास, 24 घंटे में सबसे ज़्यादा बीमा पॉलिसी बेचकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Edited By Updated: 24 May, 2025 06:42 PM

lic created history created a guinness world record by

भारतीय जीवन बीमा निगम ने 20 जनवरी, 2025 को एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कंपनी ने मात्र 24 घंटे के अंदर 5,88,107 बीमा पॉलिसी सफलतापूर्वक जारी कीं। इस अभियान में देशभर के 4,52,839 एजेंट्स ने...

नेशनल डेस्क: भारतीय जीवन बीमा निगम ने 20 जनवरी, 2025 को एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कंपनी ने मात्र 24 घंटे के अंदर 5,88,107 बीमा पॉलिसी सफलतापूर्वक जारी कीं। इस अभियान में देशभर के 4,52,839 एजेंट्स ने हिस्सा लिया, जिन्होंने 'मैड मिलियन डे' को एक अभूतपूर्व उपलब्धि में बदल दिया।

‘मैड मिलियन डे’ बना ऐतिहासिक क्षण
इस विशेष दिन की पहल LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने की थी। उन्होंने सभी एजेंट्स से अपील की थी कि वे कम से कम एक पॉलिसी जरूर पूरी करें। इस सामूहिक प्रयास ने न केवल कंपनी की मार्केट पोजिशन को मजबूत किया, बल्कि भारत में जीवन बीमा के प्रति लोगों की जागरूकता और विश्वास को भी नया आयाम दिया।

संपूर्ण टीमवर्क और प्लानिंग का नतीजा
LIC ने इसे केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि एजेंट्स के समर्पण, कार्यकुशलता और प्रोफेशनल एथिक्स का प्रमाण बताया। कंपनी ने कहा कि यह सफलता हमारी मजबूत रणनीति और प्रेरक नेतृत्व का नतीजा है। यह भारतीय बीमा क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है, जिसने वैश्विक मंच पर भारत की मौजूदगी को मजबूती दी।

सीईओ ने जताया आभार
सिद्धार्थ मोहंती ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी ग्राहकों, एजेंट्स और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा,

"आपकी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्थन ने एक सपने को सच्चाई में बदल दिया।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!