26 करोड़ रुपये में खरीदा, 12 करोड़ डेवलेपमेंट पर खर्च किए अब 117 रुपये में बिक रहा यह आलीशान होटल

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 08:16 AM

luxurious hotel london royal hotel kettering area queen victoria

लंदन जैसे महंगे शहर में कोई आलीशान होटल महज ₹117 में बिके, ये सुनकर आप चौंक सकते हैं। जी हां,  लंदन के केटरिंग (Kettering) इलाके में स्थित एक 147 साल पुराना “रॉयल होटल” सिर्फ 1 पाउंड (लगभग ₹117) में नीलाम किया जा रहा है। यह वही होटल है, जिसमें कभी...

 नेशनल डेस्क:  लंदन जैसे महंगे शहर में कोई आलीशान होटल महज ₹117 में बिके, ये सुनकर आप चौंक सकते हैं। जी हां,  लंदन के केटरिंग (Kettering) इलाके में स्थित एक 147 साल पुराना “रॉयल होटल” सिर्फ 1 पाउंड (लगभग ₹117) में नीलाम किया जा रहा है। यह वही होटल है, जिसमें कभी क्वीन विक्टोरिया से लेकर मशहूर लेखक चार्ल्स डिकेन्स तक ने समय बिताया था। आलीशान वास्तुकला, ग्लास डोम वाला बिलियर्ड हॉल, पुराना बार और बड़ी इवेंट स्पेस के साथ यह होटल कभी स्थानीय गर्व का प्रतीक हुआ करता था। अब सवाल ये उठता है कि करोड़ों की कीमत वाला होटल इतनी कम कीमत में क्यों बिक रहा है?

दरअसल, इस होटल को 2020 में ईरानी मूल के प्रॉपर्टी डेवलपर नाइम पेमैन ने करीब £2.5 मिलियन (लगभग ₹26 करोड़) में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इसकी मरम्मत और डेवलेपमेंट पर करीब ₹12 करोड़ और खर्च किए, लेकिन अभी भी होटल अधूरा है और इसकी बहाली में और भी बड़ी राशि लगनी है।

अब पेमैन के पास इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फंड नहीं बचा है। इसलिए उन्होंने होटल को "नो रिजर्व प्राइस" के साथ नीलामी में उतारने का फैसला किया है, जिसमें शुरुआती बोली सिर्फ 1 पाउंड (₹117) होगी।

लेकिन, अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो रुकिए—होटल के रिनोवेशन और संचालन योग्य बनाने के लिए कम से कम ₹11 करोड़ और खर्च करने होंगे। यानी 117 रुपये में मिल रही इस डील के पीछे करोड़ों का काम छिपा है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!