शर्मनाक! पहले अखबार पर परोसा गया मिड-डे मील, फिर अचानक स्कूल में आ गईं स्टील की चमकदार प्लेटें, जानें पूरा मामला?

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 10:08 AM

madhya pradesh uproar over serving mid day meal on newspaper to children

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बच्चों को मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) अखबार पर परोसा गया। हुल्लापुर सरकारी प्राथमिक विद्यालय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और...

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बच्चों को मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) अखबार पर परोसा गया। हुल्लापुर सरकारी प्राथमिक विद्यालय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल सख्त कार्रवाई की गई। अखबार की स्याही में मौजूद हानिकारक रसायनों के कारण यह घटना बच्चों के स्वास्थ्य और सरकारी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

आलोचना के बाद प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

इस घटना के सामने आते ही देशभर में कड़ी आलोचना हुई जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। आलोचना के बाद स्कूल में तुरंत नई स्टील की प्लेटें उपलब्ध कराई गईं। 8 नवंबर को BJP नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री रामनिवास रावत और एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने विजयपुर ब्लॉक स्थित हुल्लापुर स्कूल का दौरा किया।

अधिकारियों ने खाया भोजन

दोनों अधिकारियों ने छात्रों के साथ स्टील की प्लेटों में परोसा गया भोजन किया। एसडीएम मिश्रा ने पुष्टि की कि अब भोजन की गुणवत्ता और परोसने की व्यवस्था सही पाई गई है।

 

यह भी पढ़ें: “साहब, मुझे बचा लो!” मेरी बहुओं ने रातभर बांधकर पीटा, शरीर पर जगह-जगह..., इतना ही नहीं उन्होंने गिलास में...

 

जिम्मेदारों पर सख्त कदम

एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानकारी दी।
भोजन तैयार करने के लिए जिम्मेदार स्वयं सहायता समूह (SHG) का ठेका तुरंत रद्द कर दिया गया है। अब यह जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) को सौंपी गई है। स्कूल के प्रभारी भोगीराम धाकड़ को निलंबित कर दिया गया है जबकि दो अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। मिश्रा ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले पर निरंतर नजर रखेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

राहुल गांधी का तीखा हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस शर्मनाक घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि यह शर्म की बात है कि भारत के भविष्य कहे जाने वाले मासूम बच्चे जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं है। उन्होंने कहा कि यह घटना देश में बच्चों के सम्मान और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!