'केवल BJP मंत्रियों को मिल रहा बोलने का मौका, विपक्ष को नहीं', महुआ मोइत्रा ने स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Mar, 2023 02:02 PM

mahua moitra made serious allegations against lok sabha speaker om birla

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ गया है। दोनों सदनों में सुचारू रुप से कार्यवाही नहीं चल पा रही है और बार-बार स्थगित हो रही है। विपक्ष सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने में लगा हुआ है।

नेशनल डेस्क: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ गया है। विपक्ष सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने में लगा हुआ है। शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर सदन में विपक्षी सदस्यों को न बोलने का आरोप लगाया है। तृणमूल सांसद का कहना है कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।
PunjabKesari
सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वाट कर कहा कि, 'पिछले तीन दिनों में स्पीकर ओम बिरला ने केवल बीजेपी के नेताओं को ही माइक पर बोलने की अनुमति दी और फिर संसद को स्थगित कर दिया। एक भी विपक्षी सदस्य को बोलने की अनुमति नहीं दी गई...लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और लोकसभा स्पीकर सामने से नेतृत्व कर रहे हैं। मैं इस ट्वीट के लिए जेल जाने को तैयार हूं। केवल महुआ मोइत्रा ही नहीं बल्कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदन में "सरकार प्रायोजित व्यवधान" के खिलाफ पत्र लिखा और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विपक्षी सदस्यों को निष्पक्ष तरीके से अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिले।

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि उनकी मेज पर लगा माइक पिछले तीन दिनों से बंद है और इससे राहुल गांधी के उस बयान की पुष्टि होती है कि ‘भारत में विपक्षी सदस्यों के माइक बंद कर दिए जाते हैं।' उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर बहुत दुख होता है कि 13 मार्च, 2023 को सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद से सरकार प्रायोजित व्यवधान जारी है।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सत्तापक्ष की तरफ से विपक्षी दल के एक सदस्य (राहुल गांधी) की छवि खराब करने की साजिश रची गई है।''

अनुमति मिली तो संसद में अपनी बात रखूंगा: राहुल गांधी
लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने भारत या भारतीय संसद के खिलाफ कुछ नहीं कहा है और यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे। राहुल गांधी बुधवार को लंदन से स्वदेश लौटने के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को पहली बार संसद पहुंचे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!