भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, जानें किसे मिला कौनसा मंत्रालय?

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 08:40 PM

major reshuffle in bhupendra patel s cabinet know who got which ministry

गुजरात में शुक्रवार को मंत्रिमंडल में बड़ा reshuffle किया गया, जिसके बाद विभागों का बंटवारा भी तय हो गया है। नई कैबिनेट के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास अब सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण सहित कई अहम विभाग रहेंगे।

नेशनल डेस्क: गुजरात में शुक्रवार को मंत्रिमंडल में बड़ा reshuffle किया गया, जिसके बाद विभागों का बंटवारा भी तय हो गया है। नई कैबिनेट के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पास अब सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण सहित कई अहम विभाग रहेंगे।

वहीं, हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्हें गृह, पुलिस आवास, जेल, सीमा सुरक्षा, ग्राम रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क, परिवहन, विधि एवं न्याय, खेल और युवा सेवाओं जैसे कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

किसे मिला कौन-सा विभाग?

  • कनुभाई मोहनलाल देसाई – वित्त, शहरी विकास एवं शहरी आवास
  • ऋषिकेश गणेशभाई पटेल – ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, विधायी और संसदीय कार्य
  • रीवाबा रवींद्रसिंह जडेजा – प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा
  • जितेंद्रभाई सवजीभाई वाघाणी – कृषि, किसान कल्याण, सहकारिता, मत्स्य पालन, पशुपालन और गो-प्रजनन
  • कुनवरजीभाई मोहनभाई बावलिया – श्रम, कौशल विकास, रोजगार और ग्रामीण विकास
  • नरेशभाई मगनभाई पटेल – आदिवासी विकास, खादी ग्रामोद्योग और ग्रामीण उद्योग
  • अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया – वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • डॉ. प्रद्युमन गुणाभाई वाजा – सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
  • रमणभाई भीखाभाई सोलंकी – खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले

19 मंत्रियों ने ली शपथ

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को 19 नए विधायकों को अपनी कैबिनेट में शामिल किया। इसके साथ ही कैबिनेट में कुल 26 सदस्य हो गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पुराने चेहरों की वापसी...

पिछली सरकार के 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, जिनमें से छह के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए। इनमें कनुभाई पटेल, ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, हर्ष संघवी, प्रफुल्ल पानसेरिया और पुरुषोत्तम सोलंकी शामिल हैं। इनमें से संघवी और पानसेरिया को दोबारा शपथ दिलाई गई — संघवी को उपमुख्यमंत्री, जबकि पानसेरिया को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है।

रवींद्र जडेजा की पत्नी का नया रोल

नई कैबिनेट में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा रीवाबा जडेजा का। भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को मंत्री बनाकर भाजपा ने न केवल युवाओं बल्कि महिला मतदाताओं को भी साधने का संकेत दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!