Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 May, 2023 11:42 AM

पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन को खतरा होने का दावा करने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन को खतरा होने का दावा करने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तयाल ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में वीरवार रात को फोन आया और यह फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान हेमंत कुमार के रूप में की गई।
तयाल ने बताया कि कुमार का पता लगाकर उसे जांच के लिए चाणक्यपुरी पुलिस थाने लाया गया। आरोपी ने बताया कि वह कई सालों से बेरोजगार था और शराब के नशे में उसने यह सूचना दी थी ।देश का खुफिया विभाग ,स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस की अन्य यूनिटों आरोपी हेमंत से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।