Edited By Shubham Anand,Updated: 30 Aug, 2025 03:56 PM

सोशल मीडिया कंपनी Meta ने 23 साल के भारतीय आईटी इंजीनियर मनोज टूमू को 3.6 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर दिया है। पहले Amazon में काम कर चुके मनोज अब Meta की एडवर्टाइजिंग रिसर्च टीम में मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करेंगे। उन्होंने AI और...
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया कंपनी Meta ने 23 साल के भारतीय आईटी इंजीनियर मनोज टूमू को 3.6 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर दिया है। इससे पहले मनोज टूमू Amazon में काम कर चुके थे और अब वह Meta के एडवर्टाइजिंग रिसर्च टीम में मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करेंगे। मनोज टूमू ने बिजनेस इंसाइडर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जून में Amazon को छोड़कर Meta का जॉब ऑफर स्वीकार किया। वह इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनके मुताबिक, यह जॉब उनके लिए एक नई चुनौती होगी।
कैसे मिला यह जॉब ऑफर?
मनोज ने बताया कि उन्होंने Amazon में बहुत कुछ सीखा, लेकिन अब वह मेटा में और रोमांचक काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने AI और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में हुए बड़े बदलावों पर भी चर्चा की। उनका कहना था कि पहले डेटा रिप्रजेंटेशन के लिए मनुष्यों पर निर्भर किया जाता था, जबकि अब ध्यान डीप लर्निंग पर है, जो रॉ डेटा का उपयोग करके आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के जरिए ऑटोमैटिक लर्निंग करता है।
दिया एआई जॉब सर्च के लिए टिप्स
मनोज ने एआई और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए कुछ खास टिप्स भी दिए। उनका कहना था कि एआई जॉब्स के टाइटल में कई वेरिएशन्स होते हैं जैसे कि रिसर्च साइंटिस्ट, अप्लाइड साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर या मशीन लर्निंग इंजीनियर, जो कंपनी पर निर्भर करता है। इसके अलावा, उन्होंने सुझाव दिया कि कॉलेज के दौरान इंटर्नशिप करने से बहुत लाभ हो सकता है, खासकर जब इंटर्नशिप की सैलरी कम हो। शुरुआत में सैलरी की चिंता न करते हुए अनुभव और स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए।