J&K: 'भगवान हमारे फौजी भाईयों को सुरक्षित रखे', स्कूली छात्राओं ने जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन

Edited By Updated: 30 Aug, 2023 01:37 PM

may god army brothers safe school girls celebrate raksha bandhan with soldiers

देश में आज रक्षाबंधन त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। रक्षा बंधन पर अपनी बहनों से दूर बैठे सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी भाई-बहन के प्यार का स्वाद मिला।

नेशनल डेस्क: देश में आज रक्षाबंधन त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। रक्षा बंधन पर अपनी बहनों से दूर बैठे सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी भाई-बहन के प्यार का तोहफा मिला। स्थानीय स्कूली छात्राओं ने देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिन रात बॉर्डर पर जुटे सैनिकों की सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उनके हाथों पर राखी बांधी। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्कूली छात्राओं ने सेना के जवानों के हाथों पर राखी बांधी। इनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं है, जिनमें स्कूली छात्राएं जवानों के माथे पर तिलक लगाते और उनके लिए प्रार्थना करने हुए देखा गया।

हमारी राखी, उनकी रक्षा करेगी
एक स्कूली छात्रा ने एएनआई को बताया, 'वे हमारी रक्षा के लिए यहां हैं। इसलिए मुझे लगा कि उनकी सेवाओं को स्वीकार करना और उनके लिए अपना भाई-बहन का कर्तव्य निभाना मेरी जिम्मेदारी है। हमें विश्वास है कि हमने उनके हाथों पर जो राखी बांधी है, वह उनकी रक्षा करेगी। स्थानीय सरपंच गीता देवी जिन्होंने सुरक्षाबलों के साथ रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया, उन्होंने एएनआई को बताया, 'हमारी यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अपने घरों और प्रियजनों से दूर सीमाओं पर तैनात जवान रक्षा बंधन समारोह से वंचित महसूस न करें। हम यहां उनकी बहनों के रूप में हैं। हमने सर्वशक्तिमान से प्रार्थना की कि उन्हें सुरक्षित रखें।'
PunjabKesari
बीएसएफ जवानों ने मनाया रक्षा बंधन
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने स्कूली बच्चों के एक समूह के साथ रक्षा बंधन मनाया। चमकीले परिधान पहने स्कूली छात्राएं बीएसएफ कर्मियों के हाथों पर भाई-बहन के प्यार और रिश्ते का पवित्र धागा बांधती नजर आईं। 

PunjabKesari
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्कूली छात्राओं के एक समूह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ रक्षा बंधन मनाया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाया और मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया। 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!