काश! पुरुषों को भी एक बार पीरियड... इस मशहूर एक्ट्रेस के बयान ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 04:14 PM

men have periods too rashmika s statement sparked an uproar on social media

साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना एक चैट शो में अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने इच्छा जताई थी कि पुरुषों को जीवन में कम से कम एक बार पीरियड (मासिक धर्म) का अनुभव होना चाहिए ताकि वे महिलाओं के मासिक दर्द और हार्मोनल...

नेशनल डेस्क। साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना एक चैट शो में अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने इच्छा जताई थी कि पुरुषों को जीवन में कम से कम एक बार पीरियड (मासिक धर्म) का अनुभव होना चाहिए ताकि वे महिलाओं के मासिक दर्द और हार्मोनल उतार-चढ़ाव को समझ सकें। इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है जिस पर एक्ट्रेस को अब सफाई देनी पड़ी है।

रश्मिका का विवादित बयान क्या था?

एक्टर जगपति बाबू के शो 'जयम्मु निश्चयमु रा' में रश्मिका ने मासिक धर्म के अनुभव पर अपनी राय रखी थी। रश्मिका ने कहा, "हां, मैं चाहती हूं कि उन्हें (पुरुषों को) कम से कम एक बार पीरियड हो ताकि वे उस दर्द और तकलीफ को समझ सकें।" उन्होंने समझाया कि हार्मोनल असंतुलन (Hormonal Imbalance) के कारण महिलाएं ऐसी भावनाएं महसूस करती हैं जिन्हें वे खुद भी नहीं समझ पाती हैं।

 

 

 

एक्ट्रेस ने कहा, "आप पुरुषों पर यह दबाव नहीं दिखा सकते क्योंकि चाहे आप उन्हें कितना भी समझाएं वे उस एहसास को नहीं समझते।इसलिए अगर पुरुषों को सिर्फ एक बार पीरियड होता है तो उन्हें यह समझ आएगा कि पीरियड का दर्द कैसा होता है।" रश्मिका ने आगे अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें इतना भयानक पीरियड पेन होता है कि वह एक बार बेहोश भी हो गई थीं जिसके बावजूद डॉक्टरों को इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला।

PunjabKesari

 

बयान पर मिली-जुली प्रतिक्रिया और एक्ट्रेस की सफाई

रश्मिका के इस बयान पर नेटिज़न्स के दो गुट बन गए। एक समूह ने उनके विचार का समर्थन किया जबकि दूसरे समूह ने उन्हें "पुरुषों के प्रति असंवेदनशील" बताया। सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस के बीच रश्मिका मंदाना ने एक फैन पेज के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात स्पष्ट की:

 

 

फैन पेज का ट्वीट: "यह कभी भी तुलना या पुरुषों की जिम्मेदारियों को कम करने के बारे में नहीं था... लेकिन हल्के अहंकार ने इसे इस तरह से मोड़ दिया।"

रश्मिका का रिएक्शन: इस ट्वीट पर अपनी निराशा ज़ाहिर करते हुए रश्मिका ने लिखा, "और इस बारे में कोई बात नहीं करेगा... शो और इंटरव्यू में जाने का डर मेरे लिए यही है... मैं कुछ और कहती हूं और इसे पूरी तरह से कुछ और समझ लिया जाता है..."

PunjabKesari

 

रश्मिका के इस रिएक्शन से साफ है कि वह उनके बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने से आहत हैं। उनका उद्देश्य केवल महिलाओं के दर्द और भावनाओं को समझे जाने की वकालत करना था। रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' (निर्देशक: राहुल रवींद्रन) को क्रिटिक्स ने सराहा है और यह तेलुगु में सिनेमाघरों में चल रही है।
   

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!