मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन पर बड़ा हादसा, 2 यात्रियों की लोकल ट्रेन से कटकर मौत

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 09:38 PM

mumbai sandhurst road train accident

मुंबई के Sandhurst रोड स्टेशन पर अंबरनाथ फास्ट लोकल ट्रेन चार यात्रियों को टक्कर मारते हुए चली गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना के समय CST पर रेलवे कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेन में भारी भीड़...

नेशनल डेस्क :  मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर चल रहे चार यात्रियों को अंबरनाथ फास्ट लोकल ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सीएसटी पर रेलवे मोटरमैन के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ और अव्यवस्था के बीच हुआ। रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्रदर्शन की वजह से प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते कुछ यात्री पटरियों पर उतरकर चलने लगे। तभी तेज रफ्तार से आ रही अंबरनाथ फास्ट लोकल ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में कुल चार यात्री प्रभावित हुए।

सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ स्वप्निल नीला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "संधुरस्ट रोड स्टेशन पर चार यात्री ट्रेन की टक्कर से घायल हो गए। वे पटरियों पर चल रहे थे, जब ट्रेन आ गई। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।" जे.जे. अस्पताल की सीएमओ डॉ. श्वेता से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों घायलों में से दो की मौत हो चुकी है। घायलों के नाम और स्थिति इस प्रकार हैं:

अज्ञात पुरुष - मृत घोषित
हेली मोहमाया (महिला, 19 वर्ष) - मृत घोषित
कैफ चोगले (पुरुष, 22 वर्ष) - घायल, अस्पताल में भर्ती, स्थिति पर नजर
खुशबू (महिला, 45 वर्ष) - घायल, अस्पताल में भर्ती

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!