सोनम की तलाश में 60 से ज्यादा लोग, रघुवंशी की मां बोलीं- मैं कातिल के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी

Edited By Updated: 07 Jun, 2025 08:27 AM

mystery in shillong husband found no more search for wife continues

राजा रघुवंशी की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर मेरे बेटे के कातिल सामने आ जाएं तो मैं उनके टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी… राजा ने किसी का क्या बिगाड़ा था? मैं सरकार से मांग करती हूं कि इस मामले की CBI से जांच करवाई जाए।”

नैशनल डैस्क : मध्य प्रदेश के रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम अपने हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए थे, लेकिन यह खूबसूरत सफर एक भयानक हादसे में बदल गया। शिलांग में राजा रघुवंशी की लाश बरामद हो चुकी है, लेकिन उनकी पत्नी सोनम अब तक लापता है। पुलिस, NDRF और दूसरी राहत एजेंसियां सोनम को ढूंढने में लगी हुई हैं।

हत्या की आशंका, फोरेंसिक जांच चल रही
शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि राजा की हत्या किसी तेज औजार से की गई है, जो आमतौर पर लकड़ी काटने में इस्तेमाल होता है। मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे सजा जरूर मिलेगी।

मां का दर्द – CBI जांच की मांग
राजा रघुवंशी की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर मेरे बेटे के कातिल सामने आ जाएं तो मैं उनके टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी… राजा ने किसी का क्या बिगाड़ा था? मैं सरकार से मांग करती हूं कि इस मामले की CBI से जांच करवाई जाए।” उन्होंने बहू सोनम को लेकर भावुक होकर कहा, “मुझे लगता है कि सोनम अभी जिंदा है। अगर वो वापस आ जाए, तो हम उसमें ही अपने बेटे को देखेंगे। लेकिन जिसने राजा को मारा, उसे फांसी मिलनी चाहिए।”

पुलिस पर लापरवाही के आरोप
राजा के परिवार ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि FIR दर्ज करने में देर की गई, घटना के बाद रात 8 बजे जाकर FIR लिखी गई। होटल मालिक, ड्राइवर और ट्रैवल गाइड से अब तक कोई पूछताछ नहीं हुई है।

सोनम की तलाश में सुराग – खून से सना रेनकोट मिला
तलाश के दौरान पुलिस को एक खून से सना हुआ रेनकोट मिला है। यह रेनकोट शिलांग के पास सोहरा इलाके के मावक्मा रोड पर बरामद हुआ। पुलिस ने कहा है कि इस पर कुछ संदिग्ध दाग हैं, लेकिन यह खून है या नहीं, यह फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा।

60 से ज्यादा लोग तलाश में जुटे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने SIT (विशेष जांच टीम) बनाई है। इसके अलावा NDRF, SDRF, अग्निशमन विभाग, आपातकालीन सेवा, SOT और स्थानीय लोग समेत 50 से 60 से ज्यादा लोग सोनम को ढूंढने में लगे हुए हैं। यह मामला अभी भी जांच के अधीन है और सोनम की तलाश जारी है। परिजन अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सोनम सुरक्षित वापस आए और हकीकत सामने आए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!