Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Jan, 2026 07:00 PM

भतीजे अजित पवार के निधन से गहरे शोक में डूबे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस दुखद घटना को लेकर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विमान हादसा पूरी तरह एक दुर्घटना है और इसमें किसी भी तरह की राजनीति देखने की जरूरत...
नेशनल डेस्क: भतीजे अजित पवार के निधन से गहरे शोक में डूबे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस दुखद घटना को लेकर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विमान हादसा पूरी तरह एक दुर्घटना है और इसमें किसी भी तरह की राजनीति देखने की जरूरत नहीं है। शरद पवार का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अजित पवार की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें और चर्चाएं सामने आ रही थीं। उन्होंने इन तमाम कयासों को खारिज करते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की।
“महाराष्ट्र ने अपूरणीय नेतृत्व खो दिया”
शरद पवार ने कहा कि अजित पवार का जाना केवल उनके परिवार या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके मुताबिक राज्य ने ऐसा नेतृत्व खो दिया है, जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है।
शोक और संवेदना का माहौल
उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि शोक और आत्ममंथन का है। पवार ने अपील की कि इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार और समर्थकों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।