BSF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 69 हजार से ज्यादा सैलरी... पढ़ें पूरी डिटेल्स

Edited By Updated: 25 Dec, 2025 06:30 PM

a golden opportunity to get a job in the bsf with a salary of over 69 000

देश की सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। खेल कोटे के तहत बीएसएफ ने कांस्टेबल (जीडी) के सैकड़ों पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह मौका उन युवाओं के लिए है, जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी...

नेशनल डेस्क: देश की सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। खेल कोटे के तहत बीएसएफ ने कांस्टेबल (जीडी) के सैकड़ों पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह मौका उन युवाओं के लिए है, जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी मान्यता प्राप्त खेल में शानदार प्रदर्शन किया है और अब वर्दी में देश सेवा का सपना देख रहे हैं।

यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कुल 549 पदों के लिए निकाली गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

बीएसएफ की इस भर्ती में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, तीरंदाजी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेलों के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास अपने खेल से जुड़ा मान्य और वैध प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया पूरी तरह खेल प्रतिभा पर आधारित होगी। सबसे पहले खेल ट्रायल लिया जाएगा, इसके बाद फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल जांच होगी। सभी चरणों में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्ति दी जाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों को कांस्टेबल जीडी (पे लेवल-3) के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। भर्ती सेक्शन में जाकर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन, फिर आवेदन फॉर्म भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!