दिल्ली-मेरठ के बीच दौड़ी नमो भारत ट्रेन, हाई-स्पीड ट्रायल रहा सफल

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 04:31 PM

namo bharat train ran between delhi meerut high speed

इस ट्रायल के सफल होने के बाद दिल्ली-एनसीआर और मेरठ के बीच तेज़, सुरक्षित और टिकाऊ यात्रा का सपना अब हकीकत बनने के करीब है। यह प्रोजेक्ट भविष्य की शहरी कनेक्टिविटी का नया मानक स्थापित कर सकता है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली से मेरठ के बीच सफर अब और तेज और आरामदायक होने जा रहा है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) द्वारा बनाए जा रहे नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर पर रविवार को पहली बार हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

82 किमी की दूरी, सिर्फ 1 घंटे में
नमो भारत ट्रेन ने दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक की दूरी (82 किलोमीटर) को एक घंटे से भी कम समय में तय किया। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस दौरान ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकी और निर्धारित समयसारिणी का सटीक पालन किया।

मेरठ मेट्रो भी दौड़ी साथ
हाई-स्पीड ट्रायल के दौरान मेरठ मेट्रो ने भी नमो भारत ट्रेन के साथ-साथ ट्रैक पर दौड़ लगाई। इस ट्रायल में ETCS लेवल-3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया — जो दुनिया में पहली बार किसी ट्रेनों के कॉरिडोर पर लगाया गया है।

जल्द शुरू होगा पूरा रूट
➤ इस समय न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक ट्रेन का संचालन जारी है।
➤ जल्द ही सराय काले खां से मोदीपुरम तक पूरे 82 किमी रूट पर ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है।
➤ NCRTC अधिकारियों का कहना है कि जुलाई माह में यात्रियों के लिए ट्रेन का पूरा संचालन शुरू किया जा सकता है।


क्या है खासियत नमो भारत ट्रेन की?
➤ अधिकतम स्पीड: 160 किमी/घंटा
➤ हाई-टेक सिग्नलिंग सिस्टम
➤ आरामदायक और आधुनिक कोच
➤ प्रदूषण मुक्त और समयबद्ध यात्रा

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!