UIDAI का बड़ा अपडेट: नया Aadhaar ऐप लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास फीचर्स

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 12:48 PM

new adhaar card linking aadhaar kyc banking transactions booking travel tickets

UIDAI ने आधार मोबाइल ऐप का बिलकुल नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा तेज़, सहज और सुरक्षित है। चाहे आप बैंकिंग लेन-देन करें, यात्रा टिकट बुक करें, सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल करें या सामान्य KYC के लिए आधार का प्रयोग करें, यह अपडेट...

नई दिल्ली: UIDAI ने आधार मोबाइल ऐप का बिलकुल नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा तेज़, सहज और सुरक्षित है। चाहे आप बैंकिंग लेन-देन करें, यात्रा टिकट बुक करें, सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल करें या सामान्य KYC के लिए आधार का प्रयोग करें, यह अपडेट आपके डिजिटल अनुभव को आसान और सुरक्षित बनाता है। नया ऐप खास तौर पर स्पीड, सरलता और प्राइवेसी पर केंद्रित है।

नया, साफ और सहज इंटरफेस

नए डिजाइन में ऐप खोलते ही आपका आधार नंबर, फोटो और पता एकदम साफ-सुथरे और पढ़ने में आसान तरीके से सामने आता है। ऐप इतना हल्का बनाया गया है कि पुराने स्मार्टफोन पर भी यह बिना रुकावट काम करता है। UIDAI का दावा है कि अब लोडिंग टाइम पहले की तुलना में काफी कम हो गया है।

सेटअप अब हुआ बेहद आसान

नए ऐप को इंस्टॉल करना सिर्फ़ एक मिनट का काम है। गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद बस अपना आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से वेरिफाई करें। इसके बाद आप फेस, फिंगरप्रिंट या सुरक्षित PIN से लॉगिन कर सकते हैं। एक बार प्रोफाइल सेट हो जाने पर हर बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं रहती।

प्राइवेसी का मजबूत नियंत्रण

नए वर्जन में प्रोफाइल लॉक फीचर जोड़कर यूजर्स की निजी जानकारी को और सुरक्षित बनाया गया है। अब आप अपने आधार प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं, जिससे आपका नंबर, पता या फोटो किसी को दिखाई नहीं देगा। आवश्यकता पड़ने पर बायोमेट्रिक या PIN से इसे अनलॉक किया जा सकता है। यह सुविधा खासकर तब काम आती है जब फोन किसी और को देना हो।

एक्टिविटी लॉग से पूरी पारदर्शिता

अब ऐप में एक्टिविटी लॉग भी मौजूद है। यह लॉग बताता है कि आपकी प्रोफाइल कब और कहां एक्सेस हुई। इससे आप अपनी डिजिटल पहचान पर पूरी निगरानी रख सकते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगा सकते हैं।

जरूरत के मुताबिक डेटा शेयर

नए ऐप में हर बार पूरी जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं। आप चुन सकते हैं कि किस काम के लिए कौन-सी जानकारी साझा करनी है—केवल नाम, जन्मतिथि या QR कोड। इसके अलावा ऑफलाइन QR वेरिफिकेशन की सुविधा भी है, जिससे कई मामलों में फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं रहती।

एक फोन पर कई प्रोफाइल

अब एक ही डिवाइस पर पाँच तक आधार प्रोफाइल जोड़ी जा सकती हैं। यह फीचर परिवारों के लिए बेहद उपयोगी है, जहां बच्चों या बुजुर्गों की आधार जानकारी एक ही जगह से मैनेज की जा सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!