1 December New Rules: आज से बदले कई बड़े नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, गैस सिलेंडर से लेकर ATM-कार्ड तक...

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 09:53 AM

new rules come into effect from today will the expenses increase or decrease

साल के अंतिम महीने 1 दिसंबर की शुरुआत के साथ ही देश में पैसों (Finance) और रोज़मर्रा के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम बदल गए हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब और बचत पर पड़ेगा। इन बदलावों में गैस की कीमतों से लेकर बैंकिंग, पेंशन और आधार कार्ड तक के...

नेशनल डेस्क। साल के अंतिम महीने 1 दिसंबर की शुरुआत के साथ ही देश में पैसों (Finance) और रोज़मर्रा के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम बदल गए हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब और बचत पर पड़ेगा। इन बदलावों में गैस की कीमतों से लेकर बैंकिंग, पेंशन और आधार कार्ड तक के नियम शामिल हैं।

1. रसोई गैस (LPG) और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

तेल विपणन कंपनियों (Oil Companies) ने 1 दिसंबर से गैस की कीमतों में संशोधन किया है:

कमर्शियल गैस (Commercial Gas): 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹10 की कटौती की गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब इस श्रेणी के सिलेंडर की कीमत घटी है।

घरेलू गैस (Domestic Gas): 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमतें पिछले आठ महीनों से स्थिर बनी हुई हैं।

2. पेंशनर्स के लिए 'जीवन प्रमाण पत्र' की अंतिम समय सीमा

दिसंबर महीना पेंशनभोगियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सरकारी नियमों के अनुसार पेंशन लेने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपना 'जीवन प्रमाण पत्र' (Life Certificate) 30 नवंबर तक जमा करना अनिवार्य था। यदि किसी पेंशनर ने आज (दिसंबर की शुरुआत) तक प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है तो उनकी जनवरी से पेंशन रोक दी जाएगी।

PunjabKesari

3. CNG, PNG और हवाई ईंधन (ATF) के दाम बदले

एलपीजी के साथ ही आज संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) के दाम भी बदल गए हैं। इसके अलावा, हवाई जहाज के ईंधन (Aviation Turbine Fuel - ATF) की कीमत में भी संशोधन हुआ है जो अब 864.81 डॉलर प्रति लीटर हो गया है।

4. बैंकों में 18 दिन की छुट्टियां: योजना बनाएं

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर महीने में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ त्योहारों को मिलाकर लगभग 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे छुट्टियों की सूची देखकर ही अपनी बैंकिंग योजना बनाएं ताकि उनका कोई ज़रूरी काम बीच में न अटके।

PunjabKesari

5. ऑनलाइन बैंकिंग और कार्ड के नियमों में सख्ती

आज से कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने अपनी डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) और कार्ड से जुड़ी सेवाओं में नए नियम लागू किए हैं। ATM ट्रांजैक्शन पर शुल्क में बदलाव हो सकता है, साथ ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड की फीस में बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है। UPI लेन-देन (UPI Transaction) सीमा में परिवर्तन, नेट बैंकिंग (Net Banking) के लिए नए सुरक्षा फीचर्स और फॉरेक्स कार्ड (Forex Card) के नियमों में बदलाव लागू किए गए हैं।

6. आधार कार्ड का रीडिजाइन (Redesign) लागू

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1 दिसंबर से आधार कार्ड में बदलाव लागू किया है। अब नए आधार कार्ड पर सिर्फ कार्ड होल्डर की फोटो और एक QR कोड दिखाई देगा। नाम, पता और 12 अंकों का आधार नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) अब आधार कार्ड पर सीधे नहीं दिखेगी जिससे डेटा की गोपनीयता (Privacy) बढ़ेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!