दिल्ली में लगेगा नाइट कर्फ्यू ? हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा- हो रहा विचार

Edited By Yaspal,Updated: 26 Nov, 2020 06:37 PM

night curfew will be imposed in delhi delhi government said in high court

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने और संक्रमण रोकने के लिए हो सकता है आने वाले दिनों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला हो जाएगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में...

नेशनल डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने और संक्रमण रोकने के लिए हो सकता है आने वाले दिनों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला हो जाएगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में अन्य राज्यों की तरह कदम उठाएगी तो इसके जवाब में दिल्ली सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि सरकार दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सक्रियता से नाइट कर्फ्यू या सप्ताहअंत में कुछ पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है।

हाई कोर्ट में दिल्ली में हो रहे कोरोना टेस्ट को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार से अन्य राज्यों की तरह कदम को लेकर सवाल किया था। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हो रहे हैं रोजाना हजारों की संख्या में नए केस आ रहे हैं।

बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 5246 नए केस देखने को मिले हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 545787 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना की वजह से अब तक 8720 लोगों की जान जा चुकी है, बुधवार को भी 99 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में फिलहाल 38287 कोरोना एक्टिव मामले हैं।

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए दिल्ली में लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है, बुधवार को दिल्ली में 61778 कोरोना टेस्ट हुए हैं और पॉजिटिविटी रेट 8.49 प्रतिशत दर्ज किया गया है। अबतक दिल्ली में कुल 59.76 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!