नीतीश के साथ हुआ ये मज़ेदार हादसा, देना था हाथ में लेकिन... Video तेजी से हो रहा वायरल

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 May, 2025 04:02 PM

nitish kumar took a plant and placed it on the officer s head video went viral

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी चौंकाने वाली हरकत के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। राजधानी पटना में आयोजित एलन इंस्टीट्यूट के सहायक प्राध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उनका व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्यक्रम में...

नेशनल डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी चौंकाने वाली हरकत के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। राजधानी पटना में आयोजित एलन इंस्टीट्यूट के सहायक प्राध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उनका व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को परंपरागत रूप से एक पौधा भेंट किया गया लेकिन उन्होंने जो किया उसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

पौधा लेकर सीधे अधिकारी के सिर पर रखा

समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें एक छोटा सा गमले वाला पौधा भेंट किया लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी को आश्चर्यचकित करते हुए वह पौधा सीधे अधिकारी के सिर पर रख दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंच पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। जहाँ कुछ लोगों ने इस घटना को हास्यपूर्ण माना वहीं कई लोग असहज और हैरान नज़र आए।

 

 

 

पहले भी कर चुके हैं अजीब व्यवहार

यह कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच पर इस तरह की असामान्य हरकत की हो। इससे पहले भी वह राष्ट्रगान के दौरान हंसते नज़र आए थे जिससे काफी विवाद हुआ था। एक अन्य अवसर पर जब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी तब भी उनका हंसता हुआ वीडियो वायरल हुआ था जिसने गंभीर सवाल खड़े किए थे।

विपक्ष ने उठाए स्वास्थ्य पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और अब राज्य चलाने में असमर्थ हैं। इस ताज़ा घटना ने विपक्ष को मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और उनके सार्वजनिक व्यवहार पर फिर से सवाल उठाने का मौका दे दिया है। यह देखना होगा कि इस घटना पर राजनीतिक गलियारों में और कैसी प्रतिक्रियाएँ आती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!