अब तो बरसो... बर्फ के पानी  में बैठकर पंडितों ने इंद्र देव से लगाई बारिश की गुहार

Edited By Updated: 28 May, 2025 06:35 PM

now it rains pandits sitting in ice water prayed to lord indra for rain

राजस्थान में पड़ रही जानलेवा गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नौतपा की प्रचंड तपिश से इंसान तो क्या, पशु-पक्षी और जीव-जंतु भी बेहाल हैं. इस भीषण गर्मी से राहत पाने और अच्छी बारिश की उम्मीद में, जयपुर के पंडितों ने एक अनूठा यज्ञ अनुष्ठान...

नेशनल डेस्क: राजस्थान में पड़ रही जानलेवा गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नौतपा की प्रचंड तपिश से इंसान तो क्या, पशु-पक्षी और जीव-जंतु भी बेहाल हैं. इस भीषण गर्मी से राहत पाने और अच्छी बारिश की उम्मीद में, जयपुर के पंडितों ने एक अनूठा यज्ञ अनुष्ठान किया है। इस अनूठी प्रार्थना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें पंडित ठंडे पानी और बर्फ से भरे टब में बैठकर पूजा-अर्चना करते नज़र आ रहे हैं।

PunjabKesari

जलते राजस्थान में अनोखी प्रार्थना

देश के कई हिस्से इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जबकि कुछ राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। राजस्थान में भी गर्मी का कहर जारी है, जहाँ कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया है। इसी बीच, जयपुर के कुछ पंडितों ने सूर्य देव से तपिश कम करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने ठंडे पानी और बर्फ से भरे टब में बैठकर यज्ञ किया जो सभी का ध्यान खींच रहा है।

PunjabKesari

नीलकंठ महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार

रामनगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित इस यज्ञ में पंडितों ने पानी में बैठकर सूर्य देव से गर्मी कम करने और इंद्र देव से अच्छी बारिश की कामना की। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया और यज्ञ में आहुतियाँ दीं। यज्ञ कर रहे पंडितों ने बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार, सनातन काल से ही यज्ञ-हवन की परंपरा चली आ रही है और सच्चे मन से किया गया अनुष्ठान अवश्य फलदायी होता है।

जनकल्याण की कामना और अच्छी बारिश की उम्मीद

पंडितों का कहना है कि यह अनुष्ठान जनकल्याण के उद्देश्य से किया गया है, ताकि प्रदेश और देश को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिल सके और अच्छी बारिश हो। उनका मानना है कि यदि पूरी श्रद्धा और सही विधि से यह अनुष्ठान किया जाए तो इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और अपनी कृपा बरसाएँगे जिससे सभी को राहत मिलेगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!