‘बेबी आई लव यू, तुम बहुत…’ 21 साल की छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज, चैतन्यानंद की 'डर्टी पिक्चर' का हुआ पर्दाफाश

Edited By Updated: 25 Sep, 2025 01:31 PM

obscene emails robbed a student of her sleep exposing chaitanyananda

दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के प्रमुख चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब दो ई-मेल के जरिए उनकी शर्मनाक करतूतों का खुलासा हुआ। एक 21 साल की...

नेशनल डेस्क। दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के प्रमुख चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब दो ई-मेल के जरिए उनकी शर्मनाक करतूतों का खुलासा हुआ। एक 21 साल की छात्रा ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि चैतन्यानंद उसे और अन्य छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था और इस काम में कॉलेज की तीन महिला कर्मचारी उसका साथ देती थीं।

दो ईमेल ने खोला सालों पुराना राज

इस मामले की शुरुआत 28 जुलाई को हुई जब इंस्टीट्यूट की एक पूर्व छात्रा ने प्रबंधन को एक पत्र लिखकर चैतन्यानंद के दुर्व्यवहार के बारे में बताया। इसके बाद 1 अगस्त को भारतीय वायु सेना के एक ग्रुप कैप्टन ने भी ईमेल भेजा जिसमें उन्होंने बताया कि चैतन्यानंद देर रात में व्हाट्सएप पर छात्राओं को अश्लील संदेश भेजता है और उन पर दबाव बनाता है। इन दोनों ई-मेल ने इस पूरे मामले को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: Married Woman's Property: अगर पति-बच्चे न हों तो शादीशुदा महिला की संपत्ति का वारिस कौन? जानें कानूनी नियम

17 छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

ई-मेल मिलने के बाद इंस्टीट्यूट की गवर्निंग काउंसिल ने 3 अगस्त को 30 से ज्यादा छात्राओं के साथ एक ऑनलाइन बैठक की। इनमें से कम से कम 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने, अश्लील संदेश भेजने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए। इन पीड़िताओं में ज्यादातर आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की छात्राएँ थीं जिन्हें उनकी आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर परेशान किया जाता था। लड़कियों के हॉस्टल में सुरक्षा के नाम पर गुप्त कैमरे भी लगाए गए थे। 

यह भी पढ़ें: बच्चियों को शराब पिलाता, फिर दिखाता अश्लील वीडियो, मारपीट के बाद उनके साथ... जानें कौन था यह सीरियल किलर?

'लेडी गैंग' भी थी शामिल

छात्राओं ने खुलासा किया कि इस पूरे मामले में इंस्टीट्यूट की तीन महिला कर्मचारी भी चैतन्यानंद का साथ देती थीं। इनमें से एक संस्थान की एसोसिएट डीन भी थी। इन महिलाओं पर आरोप है कि वे छात्राओं को चैतन्यानंद की बात मानने के लिए मजबूर करती थीं। अगर कोई छात्रा उनकी बात नहीं मानती थी तो उसे परीक्षा में फेल करने या उसकी स्कॉलरशिप रोकने की धमकी दी जाती थी।

'मैं तुमसे प्यार करता हूं' का मैसेज

एक पीड़िता ने बताया कि चैतन्यानंद ने उसे "बेबी, मैं तुमसे प्यार करता हूं", "तुम बहुत सुंदर हो" जैसे मैसेज भेजे थे। जब उसने इसकी शिकायत की तो टीचर्स ने उसे चैट डिलीट करने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि विरोध करने पर उसके परीक्षा के नंबर भी जानबूझकर काटे गए थे। फिलहाल आरोपी चैतन्यानंद फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!