Odisha खदान हादसा: अवैध पत्थर खदान में जोरदार धमाका, 2 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Edited By Updated: 04 Jan, 2026 11:54 AM

odisha s dhenkanal mine accident 2 workers killed

ओडिशा के ढेंकनाल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शनिवार देर रात गोपालपुर गांव के पास स्थित एक अवैध पत्थर खदान में शक्तिशाली विस्फोट (Explosion) होने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मलबे के नीचे अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई...

नेशनल डेस्क। ओडिशा के ढेंकनाल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शनिवार देर रात गोपालपुर गांव के पास स्थित एक अवैध पत्थर खदान में शक्तिशाली विस्फोट (Explosion) होने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मलबे के नीचे अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है जिन्हें निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आदेशों की धज्जियां उड़ाकर हो रहा था धमाका

जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जिस खदान में यह हादसा हुआ उसे बंद करने का आदेश पहले ही दिया जा चुका था। जिला खनन कार्यालय ने 8 सितंबर 2025 को ही इस खदान के पट्टाधारक को काम बंद करने का निर्देश जारी किया था। खदान के पास विस्फोट करने की अनिवार्य अनुमति (Mandatory Permission) नहीं थी। इसके बावजूद, नियमों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में वहां अवैध रूप से ब्लास्टिंग की जा रही थी।

PunjabKesari

रेस्क्यू ऑपरेशन: पत्थरों के नीचे दबी जिंदगी

धमाका इतना तेज था कि खदान का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और पत्थर की विशाल शिलाएं नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पत्थर इतने बड़े हैं कि उन्हें हाथों से हटाना नामुमकिन है। इसलिए मौके पर भारी मशीनरी और खोजी दलों (Search Teams) को लगाया गया है। प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए कुल 7 टीमें भेजी हैं। फिलहाल घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वहां आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

PunjabKesari

जवाबदेही पर उठे सवाल

इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पट्टा खत्म होने के बावजूद खदान में गतिविधियां जारी थीं। फिलहाल जिला खनन अधिकारी और खदान मालिक (Leaseholder) से संपर्क नहीं हो पाया है, वे फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त खदान के अंदर कुल कितने मजदूर मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!