Edited By Radhika,Updated: 14 Oct, 2025 10:53 AM

हरियाणा सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। वहां की सरकार राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
नेशनल डेस्क : हरियाणा सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। वहां की सरकार राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद की गई है, जिनका नाम एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत मामले से जुड़ा हुआ है। राज्यपाल की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय शत्रुजीत सिंह कपूर (आईपीएस, 1990) की अवकाश अवधि के दौरान विभागीय कार्यों में किसी तरह की रुकावट को रोकने के लिए लिया गया है।
कौन हैं ओम प्रकाश सिंह?
नए कार्यवाहक डीजीपी ओम प्रकाश सिंह 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। अपनी नई जिम्मेदारी संभालने से पहले, ओम प्रकाश सिंह हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSBNCB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। उन्हें उनके पेशेवर कौशल, अनुशासन और प्रभावी प्रशासनिक क्षमता के लिए जाना जाता है।
एक दिलचस्प जानकारी यह भी है कि ओम प्रकाश सिंह मूल रूप से बिहार के मधुबनी से संबंध रखते हैं और वह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा भी हैं।