1 साल के मासूम ने दांतों से चबा डाला कोबरा, बच्चा बेहोश होकर पहुंचा अस्पताल लेकिन सांप...

Edited By Updated: 27 Jul, 2025 01:55 PM

one year old boy bites snake cobra dies instantly

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक हैरान कर देने वाला मामसा सामने आया है। यहां एक साल के बच्चे ने जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काटकर मार डाला। यह मामला मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बांकटवा गांव का है। इस घटना ने ग्रामीणों और डॉक्टरों को भी चौंका दिया...

नेशनल डेस्क : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक हैरान कर देने वाला मामसा सामने आया है। यहां एक साल के बच्चे ने जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काटकर मार डाला। यह मामला मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बांकटवा गांव का है। इस घटना ने ग्रामीणों और डॉक्टरों को भी चौंका दिया है।

कैसे हुआ ये हादसा?

परिजनों के अनुसार, एक साल का गोविंद कुमार घर में खेल रहा था। तभी अचानक उसने एक सांप को पकड़ लिया और उसे अपने दांतों से काटने लगा। जब तक उसकी दादी ने देखा, तब तक गोविंद ने सांप को कई बार काट लिया था। सांप मौके पर ही मर गया, लेकिन बच्चा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।

आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया

परिजनों ने तुरंत बच्चे को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों की कड़ी निगरानी

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दुर्वाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अभी तक उसमें सांप के जहर का कोई असर नहीं दिखा है, लेकिन अगर विषाक्तता के लक्षण सामने आते हैं तो उसे तुरंत एंटी-वेनम दिया जाएगा। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गांव और सोशल मीडिया में चर्चा

यह अनोखी घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे बच्चे की साहसिक प्रतिक्रिया मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे बच्चों की सुरक्षा के प्रति चेतावनी भी बता रहे हैं। फिलहाल गोविंद का इलाज जारी है और उसके पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी, पानी की टंकी में मिली शख्स की लाश, पुलिस के भी उड़े होश

यह भी पढ़ें - तीन युवकों ने जबरन युवती को कार में बिठाया, चलती गाड़ी में हाथ बांधकर अलग-अलग जगहों पर रोककर किया दुष्कर्म; फिर सड़क किनारे...

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!