पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा- भारत से युद्ध की आशंका कम, बातचीत के लिए तैयार लेकिन..

Edited By Tanuja,Updated: 04 Jun, 2025 06:46 PM

pak f m ishaq dar said chances of war with india are low

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बुधवार को कहा कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच फिर से सैन्य संघर्ष शुरू होने की आशंका बहुत कम है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ऐसी...

Islamabad: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बुधवार को कहा कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच फिर से सैन्य संघर्ष शुरू होने की आशंका बहुत कम है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ऐसी किसी भी स्थिति (सैन्य संघर्ष) में मुंहतोड़ जवाब देगा। डार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। इस संवाददाता सम्मेलन का आयोजन मीडिया को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान की हालिया यात्रा का विवरण देने तथा पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ संघर्ष में सहयोग देने के लिए संबंधित देशों के नेतृत्व का आभार जताने के वास्ते किया गया था। भारत के साथ नये सिरे से संघर्ष छिड़ने की आशंकाओं के बारे में पूछे जाने पर डार ने कहा कि वह भविष्य का अंदाजा तो नहीं लगा सकते, लेकिन ऐसी किसी भी स्थिति की संभावना बहुत कम है।

 

मंत्री ने कहा, “संघर्ष-विराम बरकरार है और दोनों पक्षों ने सैनिकों की वापसी से जुड़े सभी कदमों पर अक्षरशः अमल किया है। लिहाजा, मेरी राय में (नये सिरे से संघर्ष होने की) कोई आशंका नहीं है।” उन्होंने हालांकि कहा, “अगर भारत सैन्य संघर्ष का सहारा लेता है, तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।” डार ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए बेताब नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक समग्र वार्ता चाहता है, जिसमें आतंकवाद के साथ-साथ सिंधु जल संधि (IWT) सहित अन्य मुद्दे भी शामिल हों। डार ने दावा किया कि आईडब्ल्यूटी को स्थगित नहीं किया जा सकता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित अन्य कदमों की घोषणा की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच जल विवाद को सुलझाने तथा सिंधु बेसिन की छह मुख्य नदियों के पानी को साझा करने के लिए 1960 में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।

 

डार ने पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की पेशकश दोहराई, जिसके कारण पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में सैन्य संघर्ष हुआ था। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई को सराहा गया और उसके कूटनीतिक प्रयासों की भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ की गई। मंत्री ने संघर्ष के दौरान और शांति बहाल करने में अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, ईरान तथा अन्य देशों की ओर से निभाई गई भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ भारत के साथ तनाव के दौरान सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए सऊदी नेतृत्व का आभार जताने के वास्ते अगले 24 घंटे में सऊदी अरब की यात्रा करेंगे। शरीफ की चार देशों की हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए डार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के साथ संघर्ष के दौरान तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान की ओर से जताई गई एकजुटता के लिए आभार व्यक्त करने के वास्ते इन देशों की यात्रा की।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!