Video: पान सिंह तोमर की पोती का दिखा रौद्र रूप, बिजली विभाग के जेई को मारे 7 थप्पड़, केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Jun, 2025 01:13 PM

pan singh tomar granddaughter slaps je 7 times

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मशहूर डकैत पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को बीच सड़क थप्पड़ जड़ दिए। बिजली विभाग की टीम जब पंजाबी कॉलोनी स्थित उनके घर स्मार्ट मीटर बदलने...

नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मशहूर डकैत पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को बीच सड़क थप्पड़ जड़ दिए। बिजली विभाग की टीम जब पंजाबी कॉलोनी स्थित उनके घर स्मार्ट मीटर बदलने पहुंची तो अचानक विवाद हो गया। सपना ने न सिर्फ JE को थप्पड़ मारे बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी की और उनका मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। यह घटना झांसी के बबीना क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी की है, जहां इन दिनों घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे बिजली विभाग की टीम अवर अभियंता वैभव रावत के नेतृत्व में पान सिंह तोमर के बेटे शिवराम तोमर के घर पहुंची। टीम का मकसद पुराने बिजली मीटर को हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाना था।

मीटर बदलने से मच गया बवाल

बिजली विभाग की टीम जैसे ही मीटर बदलने लगी, वैसे ही शिवराम तोमर की बेटी सपना तोमर ने इसका विरोध शुरू कर दिया। सपना ने मीटर बदलने से इनकार कर दिया और JE वैभव रावत से कहासुनी करने लगी। वैभव ने बताया कि ये शासन का आदेश है और हर घर का मीटर बदला जा रहा है, इस पर सपना भड़क गई और बात इतनी बढ़ गई कि उसने एक के बाद एक 7 थप्पड़ मार दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना ने महज 4 सेकेंड में जेई को 7 थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही गाली-गलौज करते हुए उनका मोबाइल फोन भी पटक कर तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोग यह सब देखकर हैरान रह गए। सपना की मां और कुछ पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया और सपना को घर के अंदर ले गए।

वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो वहां मौजूद बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सपना तोमर को JE पर थप्पड़ बरसाते और गुस्से में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।
 


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना के बाद अवर अभियंता वैभव रावत ने तुरंत बबीना पुलिस थाने में सूचना दी। कुछ ही देर में एसडीओ शिव कुमार कुशवाहा और ठेकेदार के अन्य कर्मचारी थाने पहुंचे और सपना तोमर के खिलाफ तहरीर दी। बबीना पुलिस ने सपना तोमर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, अभद्र भाषा प्रयोग करने और मोबाइल तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सपना तोमर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्न धाराओं में केस दर्ज किया है:

  • धारा 121(1) – सरकारी कार्य में बाधा डालना

  • धारा 132 – कर्मचारी से गलत व्यवहार

  • धारा 115(2) – नुकसान पहुंचाने का इरादा

  • धारा 352 – मारपीट

  • धारा 324(4) – निजी संपत्ति को नुकसान

कौन हैं सपना तोमर?

सपना तोमर मशहूर डकैत पान सिंह तोमर की पोती हैं। पान सिंह एक समय भारतीय सेना के भूतपूर्व सिपाही और नेशनल एथलीट थे, जो बाद में बागी बन गए थे। उनका जीवन इतना चर्चित रहा कि उस पर एक फिल्म भी बनी जिसमें इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!