EPFO का बड़ा धमाका: PF बैलेंस देखना हुआ चुटकियों का काम, पेंशन भी मिलेगी झटपट

Edited By Updated: 18 May, 2025 01:06 PM

pension and pf balance now just a click away super from epfo

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के 7 करोड़ से ज्यादा संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अक्सर पोर्टल पर धीमी गति की समस्या से जूझने वाले कर्मचारियों के लिए EPFO ने कई नए और बड़े सुधार किए हैं। इन बदलावों से अब पीएफ का पैसा...

नेशनल डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के 7 करोड़ से ज्यादा संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अक्सर पोर्टल पर धीमी गति की समस्या से जूझने वाले कर्मचारियों के लिए EPFO ने कई नए और बड़े सुधार किए हैं। इन बदलावों से अब पीएफ का पैसा निकालना हो या बैलेंस चेक करना सब कुछ पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा। 2025 में किए गए ये नए रिफॉर्म्स डिजिटल सेवाओं को सरल बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और पूरी प्रक्रिया को रफ्तार देने के उद्देश्य से लाए गए हैं। आइए जानते हैं इन बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से:

1. बैलेंस जानना अब 'मिस्ड कॉल' जितना आसान

SMS सेवा: यदि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव है और आपके आधार, पैन और बैंक डिटेल्स इससे जुड़े हुए हैं तो आप आसानी से अपना पीएफ बैलेंस SMS के जरिए जान सकते हैं। बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक मैसेज भेजें। यह सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और बंगाली समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है। अपनी पसंदीदा भाषा के लिए आपको एक कोड डालना होगा जैसे हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखकर भेजें।

PunjabKesari

 

2. एक 'मिस्ड कॉल' और बैलेंस हाजिर

मिस्ड कॉल सेवा: इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भी आपका UAN एक्टिव होना और केवाईसी अपडेट होना जरूरी है। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल करें। दो रिंग बजने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और आपका पीएफ बैलेंस तुरंत एक SMS के रूप में आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

3. प्रोफाइल अपडेट करना हुआ 'वन-क्लिक' जितना सरल

अब पीएफ खाताधारकों के लिए अपनी प्रोफाइल अपडेट करना भी बेहद आसान हो गया है। आधार से लिंक UAN वाले सदस्य अब अपना नाम, जन्मतिथि और राष्ट्रीयता जैसी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हैं। पहले इसके लिए नियोक्ता (कंपनी) की मंजूरी जरूरी होती थी जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी होती थी और प्रशासन पर भी बोझ बढ़ता था। अब इस नए नियम से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

PunjabKesari

 

4. खाता ट्रांसफर की प्रक्रिया में आएगी 'सुपरफास्ट' स्पीड

पीएफ खाता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। अब ज्यादातर मामलों में कर्मचारियों को 15 जनवरी 2025 से अपने पुराने नियोक्ता की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। आप सीधे EPFO की वेबसाइट पर जाकर अपना पीएफ का पैसा नए खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे। यह बदलाव लंबे समय से कर्मचारियों की मांग थी और इससे उनकी पुरानी परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएंगी।

PunjabKesari

 

5. पेंशन पेमेंट सिस्टम हुआ 'सेंट्रलाइज्ड' और 'स्मार्ट'

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) की शुरुआत एक और क्रांतिकारी सुधार है। CPPS नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे बैंक खातों में पेंशन का भुगतान आसान बनाएगी। पहले पेंशन पेमेंट के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के बीच पेंशन पेमेंट आदेशों (PPO) के ट्रांसफर की आवश्यकता होती थी जिससे अक्सर भुगतान में देरी होती थी। नए सिस्टम से इस देरी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है जिससे पेंशनभोगियों को समय पर उनका हक मिल सकेगा।

इन नए सुधारों से EPFO ने अपने करोड़ों सदस्यों को डिजिटल सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने, पारदर्शिता बढ़ाने और प्रक्रियाओं को तेज करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब कर्मचारियों के लिए पीएफ से जुड़े काम पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो जाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!