राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: वह दिन दूर नहीं जब PoK के लोग खुद भारत का हिस्सा बनेंगे

Edited By Updated: 29 May, 2025 01:18 PM

people of pok themselves would like to join india rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न अंग है और वहाँ के लोग भारतीय परिवार का ही हिस्सा हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वो दिन दूर नहीं जब PoK के लोग खुद भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे।

नेशनल डेस्क. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न अंग है और वहाँ के लोग भारतीय परिवार का ही हिस्सा हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वो दिन दूर नहीं जब PoK के लोग खुद भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे।

पाकिस्तान और आतंकवाद पर भारत का रुख

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रति भारत के नीतिगत दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी रणनीति और प्रतिक्रिया को 'नए सिरे से तैयार और परिभाषित' किया है। पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद और PoK के मुद्दे पर ही होगी।

PoK को लेकर राजनाथ सिंह का बयान

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के 'बिजनेस समिट' में अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने PoK के लोगों तक पहुंचने का व्यापक प्रयास किया। उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे जो भाई आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हो गए हैं। वे भी अपनी आत्मा की आवाज सुनकर किसी दिन भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे।"

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि PoK के अधिकतर लोग भारत के साथ 'गहरा जुड़ाव' महसूस करते हैं और केवल कुछ ही लोग 'गुमराह' हुए हैं। भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है और हमारा मानना ​​है कि प्रेम, एकता और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए वह दिन दूर नहीं जब हमारा अपना हिस्सा PoK वापस लौटेगा और कहेगा, मैं भारत हूं, मैं वापस आ गया हूं।"

आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेतावनी

पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश देते हुए सिंह ने कहा कि आतंकवाद का कारोबार मुनाफा देने वाला नहीं है, बल्कि इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और पाकिस्तान को अब इसका एहसास हो गया है।

भारत की घरेलू रक्षा क्षमताओं पर जोर

अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने भारत की घरेलू रक्षा क्षमताओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले भारत का रक्षा निर्यात 1,000 करोड़ रुपये से भी कम था, लेकिन अब यह 23,500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आंकड़े पर पहुंच गया है। आज यह साबित हो गया है कि रक्षा क्षेत्र में 'मेक-इन-इंडिया' भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए आवश्यक है।

राजनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान भारत की स्वदेशी प्रणालियों ने पूरी दुनिया को चकित कर दिया क्योंकि हमारी रक्षा प्रणालियों ने अपनी ताकत दिखाई। आज हम सिर्फ लड़ाकू जेट या मिसाइल प्रणाली ही नहीं बना रहे हैं बल्कि हम नए जमाने की युद्ध तकनीक की भी तैयारी कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!