पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी करते दिखें कर्मचारी, जानिए कहां और कैसे करें इसकी शिकायत

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 06:23 AM

petrol pump employees are seen causing problems know where and how to complain

हर दिन लाखों वाहन मालिक पेट्रोल या डीज़ल भरवाने पेट्रोल पंपों (फ्यूल स्टेशन) जाते हैं उम्मीद लेकर कि जितना पैसा देंगे, उतना ईंधन मिलेगा। लेकिन कभी‑कभी टूटे‑फूटे मीटर, छेड़‑छाड़, या मशीन में छिपे घटिया यंत्रणाएँ गलत‑मात्रा वाला फ्यूल ठोकने का कारण...

नेशनल डेस्कः हर दिन लाखों वाहन मालिक पेट्रोल या डीज़ल भरवाने पेट्रोल पंपों (फ्यूल स्टेशन) जाते हैं उम्मीद लेकर कि जितना पैसा देंगे, उतना ईंधन मिलेगा। लेकिन कभी‑कभी टूटे‑फूटे मीटर, छेड़‑छाड़, या मशीन में छिपे घटिया यंत्रणाएं गलत‑मात्रा वाला फ्यूल ठोकने का कारण बनती हैं। यदि आप सतर्क हैं तो ऐसे धोखाधड़ी के मामले पकड़ सकते हैं और शिकायत भी कर सकते हैं।


फ्यूल ठेकों की सामान्य गड़बड़ी के तरीके

कुछ तरीके जिनसे पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ धोखा किया जा सकता है:

शिकायत कैसे करें और कौन‑से कानून लागू हैं

अगर आपको किसी पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी दिखे, तो नीचे दिए गए कदम उठा सकते हैं:

  1. पोंच करें पंप मैनेजर से: गड़बड़ी का शांति से उल्लेख करें और अनुरोध करें कि मीटर की स्थिति दिखाएं, डिस्प्ले शुरू से शून्य पर हो, आदि।

  2. माप‑तौल विभाग से शिकायत करें: राज्य के विभाग “Weights and Measures / Legal Metrology Department” को शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए गुजरात में एक राज्य अभियान में ऐसे कई पंपों पर कार्रवाई हुई। 

  3. ऑयल कंपनियों को लिखित शिकायत भेजें / कस्टमर केयर से संपर्क करें: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारतीय ऑयल, बीपीसीएल आदि कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

  4. लोकायुक्त / पुलिस / उपभोक्ता फोरम: बड़े अन्याय या धोखाधड़ी के मामले में उपभोक्ता अदालत या स्थानीय न्यायालय से भी शिकायत की जा सकती है। 
     

    शिकायत कहां करें और कैसे करें?

    अगर आपको पेट्रोल पंप पर कोई गड़बड़ी दिखती है. तो घबराने की बजाय सही कदम उठाएं। सबसे पहले पंप के मैनेजर या मालिक से बात करें। अगर वहां समाधान नहीं मिलता तो सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए 1800-233-3555 नाम का टोल-फ्री नंबर दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!