Edited By Radhika,Updated: 29 Nov, 2022 02:32 PM

MG Motors अगले साल देश में हेक्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। हालांकि यह कार पिछले काफी समय से चर्चा में है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले हेक्टर फेसलिफ्ट की तस्वीर सामने आई है। तस्वीरों के अनुसार हेक्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल दी गई है।
ऑटो डेस्क: MG Motors अगले साल देश में हेक्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। हालांकि यह कार पिछले काफी समय से चर्चा में है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले हेक्टर फेसलिफ्ट की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों के अनुसार हेक्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल दी गई है। ग्रिल के साथ इसमे बड़े Chrome inserts और हेडलैप हाउसिंग और नई स्किड प्लेट दी गई है। बात रियर की करें तो इसमें क्रोम स्ट्रिप, टेललैंप्स दिए गए हैं। साथ ही इसके टेलगेट पर हेक्टर का नाम लिखा हुआ है। वही इसकी डायमेंशंसन में कोई बदलाव नही किए गए हैं।
एक्सटीरियर की तरह ही इसमें अपडेटेड इंटीरियर दिया जाएगा, जिसमें 14 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, i-स्मार्ट टेक्नालाजी, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और डैशबोर्ड शामिल होगा। सेफ्टी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें ADAS, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिर्पाचर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और फ्रंट कलोज़िन वार्निंग को भी शामिल किया जा सकता है। साथ ही अनुमान है कि भारतड में इसे 5 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।