Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Jan, 2026 09:05 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों की मौत पर "गहरा दुख" व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी अभियान के लिए जवानों को ले जा रहा सेना का एक बख्तरबंद वाहन डोडा जिले...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों की मौत पर "गहरा दुख" व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी अभियान के लिए जवानों को ले जा रहा सेना का एक बख्तरबंद वाहन डोडा जिले में एक गहरी खाई में गिर गया, जिससे 10 सैनिकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डोडा में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ है, जिसमें हमने अपने बहादुर सैन्यकर्मियों को खो दिया है। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।''
मोदी ने कहा, ‘‘घायल व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।'' अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर लगभग 9,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित खन्नी टॉप पर उस समय हुआ, जब सेना के बुलेटप्रूफ वाहन ‘कैस्पर' के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा।