रेवंत रेड्डी के बयान से गरमाई सियासत, BJP बोली- मिस वर्ल्ड के साथ फोटो के लिए उत्साहित हैं CM, देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 May, 2025 07:21 PM

politics heated up due to revanth reddy s statement

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के एक बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक जनसभा के दौरान न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया बल्कि पाकिस्तान द्वारा राफेल फाइटर जेट गिराने...

नेशनल डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के एक बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक जनसभा के दौरान न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया बल्कि पाकिस्तान द्वारा राफेल फाइटर जेट गिराने के दावे को लेकर भी सवाल खड़े किए। रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर इस देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी होते तो वह इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर काली माता के रास्ते पर चलते और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस भारत में मिला लेते।

BJP का पलटवार

तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने रेवंत रेड्डी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान न केवल अजीब और गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि भारतीय सुरक्षा बलों के मनोबल को भी ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने पूछा, "क्या रेवंत रेड्डी एक कल्पना में जी रहे हैं? रक्षा मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर में कोई राफेल विमान नहीं गिरा। फिर भी सीएम इन अफवाहों को फैलाकर पाकिस्तान के दावों को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।" बीजेपी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, "रेवंत रेड्डी उस समय देश के साथ खड़े होने की बजाय अगले दिन अखबार के पहले पन्ने पर मिस वर्ल्ड के साथ अपनी फोटो आने को लेकर ज्यादा उत्साहित दिखते हैं।" उनका इशारा तेलंगाना में हुए एक फैशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की ओर था जिसमें सीएम ने वैश्विक हस्तियों के साथ मंच साझा किया था। एनवी सुभाष ने कहा कि "यह हैरान करने वाली बात है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जैसे बीजेपी आलोचक भी पाकिस्तान की सच्चाई बताने में हिचकते नहीं हैं लेकिन रेवंत रेड्डी पाकिस्तान के झूठे दावों को जनता के सामने फैला रहे हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि रेवंत रेड्डी शायद सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं जिन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी दिलाई।

जय हिंद यात्रा से उठे राजनीतिक सवाल

रेवंत रेड्डी ने यह बयान हैदराबाद के निजामपेट में कांग्रेस की ‘जय हिंद यात्रा’ के दौरान दिया। उन्होंने कहा, "अगर राहुल गांधी जैसे नेता प्रधानमंत्री होते तो इंदिरा गांधी की प्रेरणा से काली माता की तरह पाकिस्तान पर कहर बरसाते और POK को वापस ले आते।" साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की ओर से कितने भारतीय फाइटर जेट गिराए गए, इसका जवाब देश को क्यों नहीं दिया गया?
हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बयान पर कोई औपचारिक सफाई नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि रेवंत रेड्डी ने यह बयान राजनीतिक जोश में दिया और उनका इरादा भारतीय सेना का अपमान करने का नहीं था।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

हाल ही में भारतीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर की गई उकसावे वाली कार्रवाई का करारा जवाब दिया। इसे ही "ऑपरेशन सिंदूर" कहा गया। हालांकि भारत सरकार ने इसकी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, लेकिन पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के दो फाइटर जेट मार गिराए। भारत ने इन दावों को खारिज कर दिया और इसे प्रोपेगेंडा बताया।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!