दिल्ली की हवा फिर ज़हरीली: कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में, सांस लेना हुआ मुश्किल

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 10:02 AM

pollution in delhi reaches its peak find out what the aqi was today

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का गंभीर संकट सोमवार सुबह भी जारी रहा। राजधानी के ज़्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी (Severe Category) तक...

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का गंभीर संकट सोमवार सुबह भी जारी रहा। राजधानी के ज़्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी (Severe Category) तक पहुंच गया जिससे दिल्लीवासियों के लिए सांस लेना दूभर हो गया है।

 

PunjabKesari

 

AQI 400 के पार: गंभीर श्रेणी में दो इलाके

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दो प्रमुख इलाकों में AQI 400 के खतरनाक स्तर को पार कर गया है जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है:

इन इलाकों में प्रदूषण का यह स्तर लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।

 

PunjabKesari

 

बहुत खराब श्रेणी में राजधानी के अधिकांश हिस्से

दिल्ली के अन्य प्रमुख इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है जहां AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है:

इलाका AQI (सुबह 8 बजे)
वज़ीरपुर 393
आईटीओ 392
मुंडका 392
अशोक विहार 390
चांदनी चौक 383
आनंद विहार 382
आरके पुरम 364
द्वारका, सेक्टर 8 354
ओखला फेज़ 2 354
बुराड़ी 346
नजफ़गढ़ 321

 

स्वास्थ्य पर संकट

बहुत खराब और गंभीर श्रेणी की हवा फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी जोखिम भरी होती है। लोगों को आवश्यक न होने पर घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और शारीरिक गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है।

लगातार बढ़ते प्रदूषण के बावजूद ज़मीनी स्तर पर GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के नियमों का उल्लंघन जारी है जिसके चलते प्रदूषण के स्तर में कोई खास कमी नहीं आ रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!